Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अली असगर बोहरा मो.न.8962728652

A third flag hoisting took place on the summit of Shri Mahavir Memorial Temple.

झाबुआ । राजेन्द्र सुरीश्वरजी मसा के पट्टधर वर्तमान आचार्य भगवन ऋषभचन्द्र विजयजी मसा के हाथो से प्रतिष्ठित स्थित श्री महावीर स्मारक मंदिर के शिखर पर लाभार्थी रमेश चंद बांठिया परिवार द्वारा विधिवत मंत्रोच्चार के साथ तिसरी बार ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण की विधि तपोनिष्ट विधि कारक श्री वेलजी भाई शाह द्वारा सम्पन करायी गईं। ध्वजारोहण कें पूर्व विधि कारक द्वारा भगवान की प्रतिमाओ का अभिषेक के साथ केसरी चंदन से पूजा उपस्तिथ लाभार्थी परिवार की गईं। साथ ही सत्तर भेदी पूजन पढ़ायी गईं, पूजन मे ध्वज पूजन कें अन्तर्गत ध्वजा को जिनालय के शिखर एवं प्रतिमा की बेदी पर लाभार्थी परिवार द्वारा हर्षोल्लास के साथ मंत्रोच्चार के मध्य चढ़ाई गयी। पश्चात अष्ट प्रकारी पूजन , आरती, मंगल दीपक, एवं शांति कलश भाई लाभार्थी परिवार द्वारा किया गया।


इस अवसर पर श्री संघ के श्रावक श्राविकाएं बढ चढकर हिस्सा लिया। इसके अलावा आदिनाथ राजेन्द्र परमार्थीक ट्रस्ट के कांति लाल बावेल, यशवंत भंडारी, संजय मेहता ,सु श्रावक धरम चंद मेहता, रिंकू रूनवाल, अनिल रूनवाल, भरत बाबेल, योगेन्द्र नाहर, जीतेन्द्र वरमेचा, अमीत मेहता भी उपस्थित थे। इस अवसर पर ट्रस्ट द्वारा नवकारसी का भी आयोजन किया गया।


Post a Comment

Previous Post Next Post