Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से डा.हितेंद्र खतेरिया की रिपोर्ट

MP did Bhoomipujan of Nal Jal Yojana, 11 villages of development block will get benefit of Nal Water Scheme.

रंभापुर । मेघनगर विकासखंड के आस पास 11 गांव में घर घर शुद्ध जल नल जल योजना का शिलान्यास किया गया। सांसद गुमान सिंह डामोर भाजापा जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक,विधायक विरसिंह भूरिया पूर्व विधायक महोदय कलसिंह भाबोर जिला जनपद अधयक्ष शांति राजेश डामोर जनपद अध्यक्ष मेघनगर सुशीला प्रेम भाभर, जल यांत्रिकी विभाग के प्रमुख भिंडे व भाजपा मदरानी, मेघनगर एवं नोगावा मंडल अध्यक्ष के साथ भूमि पूजन कर पेयजल योजना का शिलान्यास किया। सांसद ने कहा शिलान्यास सभा में संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संवेदनशीलता और मुख्यमंत्री की सकारात्मक सोच का परिणाम है कि आज जलजीवन मिशन के तहत डूंगर क्षेत्र के इलाकों के हर गांव में नल से जल योजना साकार रूप लेने जा रही है। सांसद ने मेघनगर से नागनवट सिंगल पट्टी रोड को डबल पट्टी करने की भी घोषणा ताकि पीपल खुटा तीर्थ स्थल पर दर्शनार्थ जाने के लिए किसी भी श्रद्धालुओं को आने जाने में दिक्कत ना हो।


भाजपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक ने कहा कि आजादी के 70 वर्षों बाद भी पानी की कमी झेल रहे लोगों के दैनिक जीवन में यह बड़ा बदलाव होगा। इस अवसर पर सभी मंचासीन पदाधिकारियों की संबोधित किया। 11 ग्रामों में अलग-अलग जगह मंचासीन एवं शिलान्यास के आयोजन मंत्र उच्चार पूजा पाठ करके संपन्न हुए जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।


मेघनगर विकास खंड के ग्राम गडुली, किशनपुरा, बड़ा घोसलिया, खच्चाटोडी, काजली डूंगरी, झाड़की तोड़ी,बेडावली अगराल, सेजेली,नरसिंहपुरा, सजेली सुरजी मेगजी ग्रामो में नल जल योजना का शिलान्यास किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post