अग्रि भारत समाचार से अली असगर बोहरा मो.न. 8962728652
मेघनगर | प्रदेश में आस्था केँ सबसे जनप्रिय तीर्थस्थल श्रीवनेश्वर मारुति नँदन की पवित्र तपोभूमि पर मंत्रोच्चार केँ माँ की घट स्थापना की गयी. समाज सेवी श्री सुरेशचंद्र पूरणमल जैंन , राजेश रिंकू जैन , जैकी जैन ,मंदिर केँ महंत श्री मुकेशदास जी महाराज और सामिति सदस्यो ने मंत्रोच्चार केँ साथ अंबा जी और पावागढ़ की ज्योत से अखंड ज्योत को प्रज्जवलित किया l इस अवसर पर माँ की पूजा अर्चना श्रीमती सीमा जैन , श्रीमती नीता जैन , पूजा जैन , बिन्नी , पूर्वा और अंतिम बाला जैन ने की . सामाजिक दूरी का पालन करते हुए बड़ी संख्या में ग्रामीणों और मातृशक्ति ने भी इसमें भाग लिया l घट स्थापना केँ बाद ढोल नगाड़ों केँ साथ माँ की महाआरती भी की गई. दूर सुदूर से आये ग्रामीणों ने भी इस अवसर पर माथा टेक कर माँ का आशीर्वाद लेकर मंदिर में विराजित श्रीरामभक्त हनुमान केँ दर्शन किये. मंदिर में कई गयी आकर्षक और रंग बिरंगी विधुत सज्जा देखते ही बन रही हैँ ।
पूरे मंदिर केँ साथ माँ केँ पंडाल को भी आकर्षक स्वरूप दिया गया हैँ.... श्रीजैन ने बताया कि प्रतिदिन सुबह 10 और रात 8 बजे माँ की महाआरती की जाएंगी ।उन्होंने श्रद्धालुओं से शासन केँ निर्देशो का पालन करते हुए दर्शन और महाआरती का लाभ लेने का विनम्र आग्रह भी किया हैँ।
Post a Comment