Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से जिला संवाददाता कादर शेख की रिपोर्ट

rotary club

शिक्षक बच्चों के भविष्य का निर्माता........गजेंद्र सिंह नारंग।

झाबुआ । शिक्षा से बड़ा कोई वरदान नहीं होता...और शिक्षकों को यदि सम्मानित करें उससे बड़ा कोई सौभाग्य होता... मानव सेवा के क्षेत्र में अग्रणी संस्था रोटरी क्लब अपना मेघनगर द्वारा नेशनल बिल्डर अवार्ड के तहत मेघनगर विकासखंड के 131 शिक्षकों को वर्चुअल रैली के माध्यम से सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर गजेंद्र सिंह नारंग इंदौर, विशेष अतिथि के रुप में पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर नितिन डफरिया, झाबुआ शिक्षा विभाग के सहायक आयुक्त प्रशांत आर्य, आई.पी.डी.जी.धीरेंद्र दत्ता, टीचर सपोर्ट की चेयर दिव्या डफरिया एवं झोंन 12 के असिस्टेंट गवर्नर उमंग सक्सेना के आतिथ्य में गरिमामई वर्चुअल नेशनल बिल्डर अवार्ड 131 शिक्षकों को वितरण किए जाएंगे।

रोटरी क्लब अपना के मिशन लिटरेसी चेयर जयंत सिंघल ने जानकारी देते हुए बताया कि गरिमामय आयोजन गांधी जयंती के दिन 11 बजे से वर्चुअल से प्रारंभ होगा।वर्चुवल में रोटरी क्लब के अध्यक्ष पंकज रांका,सचिव राजेश भंडारी, इवेंट चेयरमैन भरत मिस्त्री की उपस्थिति विशेष रूप से रहेगी।सिंघल ने बताया कि कार्यक्रम के पीछे उद्देश्य हैं शिक्षक अच्छी शिक्षा देखकर समाज में बुराइयों को मिटाता है इतना ही नहीं राष्ट्र निर्माण में भी शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहता है। कई बार देखा जाता है सेकेंडरी एवं उच्च शिक्षा में पदस्थ शिक्षकों का सम्मान किया जाता है लेकिन ऐसा पहली बार हो रहा है कि प्राइमरी सेक्शन के शिक्षकों का सम्मान जो बच्चों की नींव मजबूत करने में में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं उनका सम्मान  रोटरी नेशनल बिल्डर अवार्ड के द्वारा किया जा रहा है। इस अवसर पर उक्त अतिथियो के साथ साथ रोटरी क्लब अपना के पदाधिकारी एवं 131 शिक्षक वर्चुअल रैली के माध्यम से नेशनल बिल्डर अवार्ड से जुड़ेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post