अग्रि भारत समाचार मेघनगर✍️
वृद्धजन समाज की रीढ़ ये वृक्ष के समान, इनका करें सम्मान.....जनपद अध्यक्ष सुशीला भाबर।
मेघनगर । मेघनगर जनपद सभागृह में वृद्ध दिवस मनाया गया। वृद्धजनों के सम्मान में विशेष रुप से मेघनगर जनपद अध्यक्ष श्रीमती सुशीला प्रेम सिंह भाबर भाजपा महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्रीमती आरती भानपुरा मेघनगर विकासखंड के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विरेन्द्र सिंह रावत विशेष रुप से उपस्थित रहे वृद्ध जनों का सम्मान करते हुए श्रीमती सुशीला भाभर ने बताया कि समाज और नई पीढ़ी को सही दिशा दिखाने और मार्गदर्शन के लिए वरिष्ठ नागरिकों के योगदान को सम्मान देने के लिए इस तरह के आयोजन होते रहना चाहिए। ब्रदर लोगों का आशीर्वाद मार्गदर्शन सदैव हमें सही राह दिखाता है।
वृद्ध सम्मान में विशेष रुप से फुलजी भाभर चैनपुरा, रामसिंह बाकलिया रंभापुर, रामसिह धमावत, चमना भाई ठाकुर सिंह, सोमभाई , माड़िया भाई नौगांवा, प्रेमलता भट्ट मेडम , गमजी भूरिया आदि वृद्धजनों का शाल श्रीफल एवं तिलक लगाकर व्रद्ध दिवस पर सम्मान किया गया।
Post a Comment