अग्रि भारत समाचार से अली असगर भाई कल्याणपुरा वाला की रिपोर्ट
 |
💐💐💐💐💐💐 |
कल्याणपुरा । नगर के जैन समाज की आन बान और शान साथ ही हमेशा साधु संतों की सेवा में सदैव अग्रणी स्थानकवासी जैन श्रावक संघ कल्याणपुरा के अध्यक्ष धर्म निष्ट श्रावक श्री वीरेंद्र कुमार जी खमेसरा का दुर्घटना में देवलोक गमन हो गया जिसकी शव यात्रा उनके निवास स्थान कल्याणपुरा से निकली ओर मुक्ति धाम पर पहुची जहाँ पर उनका अंतिम संस्कार किया गया । जहाँ पर हर वर्ग ले लोग बड़ी संख्या में उवस्थित थे ।
Post a Comment