अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ शफकत हुसैन दाऊदी की रिपोर्ट
मस्जिद परिसर के सामने से अवैध पार्किंग एवं गंदगी हटाने के लिए दिया आवेदन।
जोबट । नगर स्थित दाऊदी बोहरा समाज के लोगों ने अनुविभागीय अधिकारी एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं पुलिस थाना जोबट में एक- एक आवेदन दिए जिसमें समाज के लोगों द्वारा मस्जिद परिसर के बाहर अवैध रूप से हो रही पार्किंग एवं गन्दगी हटाने की मांग की , समाज के लोगों ने बताया के धर्मगुरु के आह्वान पर मस्जिद के बाहर वृक्षारोपण का भी कार्य किया गया था , जिसे अवैध पार्किंग करने वालों ने तोड़ दिया गया।
धर्मगुरु के आवाहन पर स्वच्छता अभियान का पालन करने की कोशिश को अवैध पार्किंग एवं गंदगी फैलाने वाले नाकाम कर रहे हैं एवम रोकने पर विवाद की स्तिथि बनाते है , विगत 2 वर्षों से एक लावारिस मोटरसाइकिल भी पड़ी हुई है ,जिसे तत्काल हटवा कर मस्जित परिसर को अवैध पार्किंग एवं गंदगी से को मुक्त कराने की मांग कर आवेदन दिया गया ।
Post a Comment