Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट

 मानवता के कार्य मे सदैव तैयार ब्लड डोनेशन टीम, थांदला ब्लड डोनेशन टीम का 500 वा रक्तदान सम्पन्न।

थांदला । सेवा ही लक्ष्य का नारा लेकर मानवता के कार्य मे लगी थांदला की 11 सदस्यीय टीम द्वारा 4 मई 2017 को एक मुद्दा लेकर उतरी थी और वह मुद्दा था रक्तदान करने का ओर करवाने का ओर फिर यह मुद्दा धीरे धीरे डोनर के टीम के इस सेवा कार्य मे जुड़ने के साथ ही मुहिम बना ओर आज टीम 395 डोनर के साथ हर समय हर एक मरीज की सहायता के लिए बिना जातपात के खड़ी रहती है बस टीम का सिर्फ एक ही लक्ष्य है कि रक्तदान करे और करवाये इश्लिये ही मरीज के परिवार को रक्तदान के प्रति जागरूक करने के लिए टीम द्वारा एक्सचेंज की बात रखी जाती है जिसमे कइ बार तो मरीज के परिवारजन देने को तैयार हो जाते है और कुछ समय मशक्कत भी करनी पड़ती है परंतु निश्चित ही टीम आखरी में आने एक्सचेंज वाले लक्ष्य को हासिल कर ही लेती है और इसी तरह टीम आज 500 वे ब्लड डोनेशन तंक पहुच गयी है 

इस सेवा कार्य के लिए टीम अभी तक 5 बार सम्मान भी प्राप्त कर चुकी है

टीम के द्वारा पूरे भारत देश मे हर जगह ब्लड की उपलब्धता निशुल्क कराई जाती है साथ ही टीम के द्वारा हर सेवा कार्य मे अपनी सहभागिता भी दर्ज करवाई जाती है | टीम के द्वारा अभी तक 18 गुमसुदा एव विशिप्त लोगो को अपने निवास स्थान तंक पहुचाया गया है जो कि कई वर्षों से घर से दूर हो गए थे और मानसिक रूप से बीमार थे साथ ही टीम के द्वारा अभी कोरोना काल मे भी कइ सेवा कार्य किये गए जिसके बारे में नगरवासी ही नही अपितु जिलेवासियों द्वारा भी टीम के कार्य की सराहना की गई |


टीम के प्रशांत उपाध्यय,अजय सेठिया,समर्थ उपाध्यय (गोलू), आनंद चौहान,मनीष बघेल,स्वप्निल जैन,श्याम मोरिया, संदीप नायक,गजेंद्र पाटीदार,नीरज श्रीवास्तव,अर्पित लुणावत सभी सदस्यों द्वारा अभी तक टीम में एक फोन पर मानवता के नाते रक्तदान करने आये सभी डोनर का आभार व्यक्त किया एव साथ ही सभी से इस ग्रुप में अधिक से अधिक रूप से जुड़ने के लिए आव्हान भी किया ताकि कोई भी घर मे रक्त की कमी की वजह से किसी मरीज को अपनी जान न गवानी पड़े | टीम से जुड़ने के लिए आप 9827010010, 9893754999, 8085859999,9755233215, 9827815534 पर अपना नाम ब्लड ग्रुप व शहर का नाम लिखकर मेसज कर सकते है जिससे कि आपको तुरंत टीम द्वारा ब्लड डोनेशन टीम 24×7 के ग्रुप में जोड़ लिए जाएगा।


अगला कदम ग्रामीण क्षेत्रो में रक्तदान के प्रति जाग्रति की ओर टीम के सदस्यों ने बताया कि अब टीम द्वारा सप्ताह का 1 दिन तय करके हर अलग अलग ग्रामीण क्षेत्रो में जाकर रक्तदान के प्रति ग्रामीण रहवासियों के बीच चली आ रही अफवाह को दूर करा जाएगा एव उन्हें इस क्षेत्र में आगे आने के लिए प्रेरित किया जाएगा इसके साथ ही टीम के द्वारा हर ग्राम का एक मुख्य कोऑर्डिनेटर तय भी किया जाएगा ताकि उस ग्रामीण क्षेत्र में आई ब्लड की जानकारी से संबंध में उससे चर्चा करके उस केश को पूरा किया जाए एव साथ ही जहा तंक हो उसी क्षेत्र से डोनर भी तैयार किया जाए जिससे कि उनके मन से रक्तदान से कोई डर न हो इसके लिए कइ ग्रामीण क्षेत्र से सोशल माध्यम में जुड़े हुए युवाओं के हमसे जुड़ने के फोन भी आना शुरू हो गए है एव इस कार्य मे जुड़ने के लिए तैयार भी है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post