अग्रि भारत समाचार से रशीदा पीठावाला की रिपोर्ट
इम्युनिटी बुस्टर व गिलोय घन वटी का नि:शुल्क वितरण हुआ।
इंदौर । आयुर्वेद की सार्थकता एवं वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए श्री फलौदी शैक्षणिक एवं पारमार्थिक ट्रस्ट द्वारा मेड़तवाल वैश्य समाज छात्रावास लोकनायक नगर इन्दौर में डॉक्टर चैतन्य गुप्ता के नेतृत्व में साप्ताहिक आयुर्वेदिक परामर्श केंद्र पर इम्युनिटी बुस्टर व गिलोय घन वटी का नि:शुल्क वितरण हुआ। ट्रस्ट सचिव लक्ष्मीनारायण मेड़तवाल ने बताया की बड़ी संख्या में मरीजों ने लाभ लिया।
यह सेवा निरंतर जारी रहेगी। सर्व श्री पुरुषोत्तम जी भगत श्रीनाथदासजी गुप्ता, सहसंपर्क प्रमुख मालवा प्रांत,लक्ष्मीनारायण जी बांसखेड़ा वाले, भूतपूर्व अध्यक्ष मेड़तवाल वैश्य समाज इंदौर,दामोदर गुप्ता, आदित्य गुप्ता प्रोफेसर रमेशचन्द्र गुप्ता, रामगोपाल मुंजे सत्यनारायण गुप्ता श्रीकिशन जी घाटिया उपस्थिति थे। डॉ गुप्ता द्वारा तैयार किया गया इम्युनिटी बुस्टर व गिलोय घन वटी अत्यंत ही लाभ दायक है। अंत में ट्रस्ट सचिव लक्ष्मीनारायण मेड़तवाल ने आभार माना।
Post a Comment