अग्रि भारत समाचार बुरहानपुर
कलेक्टर बुरहानपुर ने एसपी सहित जिले के अधिकारियों की मौजूदगी में दिलाई शपथ।
बुरहानपुर । प्रेस क्लब की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ विधि समारोह होटल उत्सव में संपन्न हुआ। कलेक्टर बुरहानपुर प्रवीण सिंह ने प्रेस क्लब अध्यक्ष डॉ. आनंद दीक्षित, उपाध्यक्ष प्रवीण शहाणे, सचिव निलेश जुनागढे, कोषाध्यक्ष राजेश निभोरकर, संयुक्त सचिव महेश मावले, सदस्य-1 रितेश बाविस्कर, सदस्य-2 दिनेश जुनागढे को अपने-अपने दायित्वों के निर्वाहन की शपथ दिलाई। वहीं बुरहानपुर प्रेस क्लब को लेकर कहा कि यहां का क्लब प्रदेश में ख्याति प्राप्त करे और निरंतर प्रगति के पथ पर चलता रहे। इस मौके पर एसपी राहुल कुमार, एसडीम काशीराम बडोले, जनपद सीईओ केके खेडे, सीएसपी बीपी वर्मा और सहायक जनपसंपर्क अधिकारी आषा उईके मौजूद थी।
प्रेस क्लब के वरिष्ठ जनों की मौजूदगी में नवनियुक्त पदाधिकारियों ने शपथ लेकर पदभार ग्रहण किया। कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती व माखनलाल चतुर्वेदी के चित्र पर माल्यापर्ण से हुई। इसके बाद अतिथियों का स्वागत मोतियों की माला से हुआ। मंच पर संस्थापक अध्यक्ष सुगनचंद पंचारिया, चुनाव अधिकारी डॉ सुरेंद्र जैन, घनश्याम मालवीय, एहकाम अंसारी, डॉ वैद्य सुभाष माने का स्वागत अध्यक्ष आनंद दीक्षित के द्वारा किया गया।
कोरोना में कंघे से कंघे मिलाकर खड़ा रहा प्रेस
कलेक्टर प्रवीण सिंह ने संबोधन में कहा बुरहानपुर के प्रेस की कोरोना के संकट में अहम भूमिका रही है, क्योंकि मेरे ज्वाईन करते समय स्थिति भयावह थी, लेकिन सकारात्मक खबरों के माध्यम से हमने कोरोना के संकट से निपटने में सहायता मिली। वहीं प्रेस क्लब के भवन के लिए ज़मीन आवंटन सरकारी नियमों के तहत जल्द ही किया जाएगा।
बड़े पद के साथ जिम्मेदारी भी बड़ी मिली आपको
एसपी राहुल कुमार ने कहा प्रदेश के कई जिलों में काम करने का मौका मिला, लेकिन बुरहानपुर का प्रेस क्लब सुसंगठित है। मुझे यहां की सकारात्मक पत्रकारिता और कहीं नहीं देखने को मिली। सभी पदाधिकारियों को पत्रकार हित में निर्णय लेकर कार्य करने की बधाई देता हूं।
100 फीसदी देकर निभाउंगा जिम्मेदारी
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ आनंद दीक्षित ने कहा मैं अपनी प्रेस क्लब के अध्यक्ष की जवाबदारी व जिम्मेदारी 100 फीसदी देकर निभाउंगा। पत्रकारों के हक और उनके अधिकारों के लिए हमेशा आगे रहूंगा। ताकि किसी का भी अहित न हो सकें। मुझे बेझिझक कोई भी सुझाव दे सकता है, हो सकता है मुझसे कोई गलती हो तो मेरे वरिष्ठ कान पकडकर बता सकते हैं। कार्यक्रम में चुनाव अधिकारी सुरेंद्र जैन ने स्वागत भाषण व प्रेस क्लब की भूमिका पर प्रकाश डाला। वहीं समारोह को अहकाम अंसारी, मुकेष पूर्वे, दिनेश जैन, अजय उदासीन ने भी संबोधित किया। संचालन संजय गुप्ता ने किया और आभार उपाध्यक्ष प्रवीण शहाणे ने माना।
Post a Comment