Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

आलीराजपुर ब्यूरो चीफ शफ़क़त दाऊदी की रिपोर्ट मो.न.9893790186

Peace committee meeting held at police station Nanpur.

अलीराजपुर । थाना नानपुर में आज दिनांक 29/10/ 2020 को ग्राम रक्षा समिति एवं ग्राम के गणमान्य नागरिक एवं पत्रकारों की मीटिंग आगामी त्यौहारों ईद, शरद पूर्णिमा के आयोजन के संबंध में रखी गई जिसमें समिति के सदस्यों से क्षेत्र में सांप्रदायिक सौहार्द्र सद्भावना बनाए रखने व कोरोना संक्रमण बचाव संबंधी उपाय अपनाए जाने की अपील की गई।


इस अवसर पर मुस्लिम समाज से हाजी अब्दुल अजीज शैख(चाँद साब), हाजी सिराज भाया, वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप क्षीरसागर, जीतू वाणी, मनीष जैन, गोलु राठोड़, रिजवान शैख, घनश्याम माली, मकसुद खान, राकेश प्रजापत, कन्हैया राय ,देवेन्द्र शुभम, फिरोज पठान सहित ग्राम के सभी समाज के वरिष्ठजन उपस्थित थे।


Thana nanpur

थाना प्रभारी श्री मोहनसिंह डावर ने शान्ति के साथ सभी त्योहार मनाने की अपील की साथ ही अभी तक के सभी त्योहार सानन्द शान्ति के साथ सम्पन्न होने पर ग्रामवासीयो का आभार माना।

Post a Comment

Previous Post Next Post