अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट
थांदला । नगर के समीप ग्राम परवलिया में बीती रात राजेश पिता राम लाल पाटीदार के यहां लाइट का शार्ट सकीट होने से मकान में आग लग गई जिस मकान में आग लगी वहां पर चार गौ माता गाय बंधी हुई थी जिसमें से एक गाय अधिक माता में झूलस गई वह तीन गाय आग की चपेट में आ गई आग की लपेटे बहुत तेज थी गांव वाले एवं एट लाइन रोड वाले की मदद से एवं पुलिस चौकी प्रभारी पाल साहब के सहयोग से आग पर काबू पा लिया फिर भी घर रखा सामान भूसा कनाडे वगैरह जलकर राख हो गया एवं तीन गायों को सुरक्षित आग से बाहर निकाला गया जिनका अभी इलाज चल रहा है।
Post a Comment