अग्री भारत समाचार से मोहम्मद भाई बोहरा की रिपोर्ट
जोबट । नगर के इस्लामपुरा कॉलोनी में भांगर के गोडाउन में अज्ञात कारणों से आग लग गई। रसीद भाई भंगार वाले का इस्लाम पुरा मे खेत मे रखे भंगार मे अचानक आग लगने से पूरे नगर में अफरा तफरी का माहोल बन गया ओर देख ते देख ते पूरे जोबट नगर मे आग का काला गुबार दिखाई दिया। आग लगने के बाद बहुत देर तक कॉलोनीवासियों ने आग बुझाने की कोशिश की, किन्तु वाहा फायर ब्रिगेड की कोशिश नहीं की गई। जोबत नगर के मध्य में कॉलोनी होने के बाद भी फायर ब्रिगेड के समय पर नहीं पहुंचने से नगर पंचायत जोबत की इमरजेंसी सेवा का अनुमान लगाया जा सकता है, कोई जनहित नहीं हुआ किंतु दीपावली जैसे सबसे बड़े त्योहारों की जब नगर पंचायत की इमजेंसी सेवा की हालत दिखाई देता है।
Post a Comment