अग्रि भारत समाचार से गोपाल तेलगे की रिपोर्ट
निसरपुर । समाज जिला संगठन द्वारा पाटीदार समाज छात्रवास गणपुर चौकड़ी एवं बड़वानी में सरदार पटेल जयंती मनाई गई ।जिसमे प्रदेश महामंत्री कपिल पाटीदार ,महेंद्र पाटिदार रामेश्वर पाटीदार विट्ठल मामा ,गोविंद अवल्या और समाजजन उपस्थिति रहे। प्रदेश महामंत्री कपिल पाटीदार ने बताया कि पूरे मप्र में समाज द्वारा साप्ताहिक सरदार जयंती मनाई जाएगी।
Post a Comment