Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से गोपात तेलंगे की रिपोर्ट

When will the administration wake up in a dangerous turn

निसरपुर । बाग की नगर ट्राफिक व्यवस्था इन दिनो काफी चर्चा मे भी ओर आमजन इससे  बेहद परेनान भी हे । आखिर इस बड़ी समस्या को लेकर प्रशासन कब जागेगा ये सबकी समझ से परे हे नगर के मुख्य बाजार ट्राफिक व्यवस्था को लेकर एसा कोई स्थान नही हे जहा इस परेशानी की आवाज नही उठती हो मगर कोई इस ओर सुध लेने को तय्यार ही नही हे । आखिर इस गाँव का व्यवस्तिथ विकास कब ओर केसे होगा हर किसी के मन मे यह सवाल उठता हे। त्योहारो के चलते जब बाजार मे भीड़ ज्यादा होती हे तब तो ओर परेशानी का सामना आमजन को करना पड़ता हे।


कभी कभी तो लोग यहा की व्यवस्था को देखकर दबी जुबान से यह बात भी निकाल देते हे की आखिर इस गाँव का जिम्मेदार कोन हे । शनिवार को त्योहारी हाट भराने से बाजार मे भीड़भाड़ ज्यादा रही जिसको लेकर पल पल नगर के मुख्य बाजार ओर खतरनाक मोड़ मे जाम लगता रहा ओर लोग जाम खुलवाने के लिये मशक्कत करते रहे । खतरनाक मोड़ मे टर्न होने से सड़क सकड़ी हे ओर उसी सकड़ी सडक मे रोड़ किनारे सब्जी की दुकाने लगने से बड़ी परेशानी होती हे ओर दुकानदार अपनी दुकाने भी नही हटाते हे । बाग पंचायत भी इस समस्या को लेकर उदासिन हे जो नगर की व्यवस्था को जमाने मे कोई उच्च कदम नही उठा पा रही हे दोनो तरफ से वाहन आजाते हे तो खतरनाक मोड़ मे जाम दो वाहनो मे ही लग जाता हे । ओर यह समस्या आज से नही विगत कही वर्षो से चली आ रही हे मगर जिम्मेदारो को नगर की परवाह ही नही हे।


नगर के मुख्य मार्ग पर आये दिन जाम लगने का मुख्य कारण नगर मे फोर विलर वाहनो का प्रवेश करना इनके नगर मे प्रवेश करने से जाम की स्तिथी उतपन्न होती हे।

 जिसको लेकर कही बार पुलिस थाने पर होने वाली शांति समिति की बेठको मे नगर के लोगो ने कहा की नगर मे फोर विलर वाहनो का प्रवेश बंद होना चाहिये मगर की किसी के कान मे जु तक नही रेंगती ओर व्यवस्था उल्टी दिन प्रति दिन बिगड़ती ही जा रही हे । आखिर इस समस्या का समाधान कब ओर केसे होगा इसका इन्तजार आमजन को हे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post