अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ भगवान मुझालदा की रिपोर्ट
धार । जिले के सिंघाना मैं अति प्राचीन शक्तिपीठ मां हरसिद्धि मंदिर प्रांगण में शारदीय नवरात्रि की महा अष्टमी शनिवार को महायज्ञ संपन्न हुआ महायज्ञ प. जितेंद्र शर्मा प.शेखर पाण्डेय द्वारा संपन्न कराया गया महाष्टमी पर परम्परानुसार ग्राम पंचायत द्वारा माता पूजन अर्चन कर चुनरी सरपंच दिलीप बघेल,उपसरपंच सन्दीप अग्रवाल ने चढ़ाई महाआरती उत्तरी गयी व प्रसादी का वितरण किया गया।
चुनर यात्रा में लक्ष्मन काग अशोक राठौर अजय गुप्ता, रमेश भायल,दिलीप पाटीदार युगलकिशोर पाटीदार, धर्मेन्द्र चौहान,प्रियतोष मण्डलोई, दिनेश पाण्डेय,अमित गुप्ता, संजय गणेश,वासुदेव पाटीदार,गोविंद बर्फा सहित भक्त गण उपस्थित थे।
Post a Comment