Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से रशीदा पीठावाला की रिपोर्ट

Due to Corona guideline, on October 25, 21 feet high Ravana will be burnt at Dussehra ground

इंदौर ।  कोरोना-19 के चलते इस बार दशहरा मैदान पर 21 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन होगा। यह जानकारी दशहरा महोत्सव समिति के संयोजक सत्यनारायण सलवाडिया  और अध्यक्ष पिंटू जोशी ने दी। उन्होंने बताया कि रामबाग स्थित गणेश कॉलोनी में कलाकार हीरालाल सलवाडिया, दिनेश जारवाल, प्रवीण हरगांवकर और अरुण माहेश्वरी  बांस की कीमची, कपड़े  ,कागज और सुतली से रावण के पुतले का निर्माण कर रहे है। रावण दहन 25 अक्टूबर रविवार को शाम 7 बजे होगा। 


नारायणसिंह यादव और प्रेमस्वरूप खंडेलवाल ने बताया कि इस बार शोभायात्रा भी नहीं निकलेगी प्रतीकस्वरूप श्रीराम ,लक्ष्मण रावण दहन करेगे। सलवाडिया और  प्रहलाद शर्मा ने बताया शहर हित को देखते हुए 50 वर्ष पुरानी परम्परा का निर्वाह किया जा रहा।लोगो से अपील की है कि वे सोशल  डिस्टेंसिग का पालन करे और ऑनलाइन रावण दहन देखें । गौरतलब है कि समिति पूर्व में 111 फीट ऊंचा रावण का पुतला बनाती  रही और 250 फीट ऊंची लंका।साथ ही महूनाका चौराहा से कार्यक्रम स्थल तक भव्य शोभा यात्रा निकलती थीं। इस बार  कोरोना के चलते नहीं निकाली जाएगी।


Post a Comment

Previous Post Next Post