Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अली असगर बोहरा मो.न.8962728652


सेवा निवृत्त होने पर अपर कलेक्टर श्री चौहान का विदाई समारोह।


झाबुआ । आस्था का केंद्र प्रसिद्ध धार्मिक स्थल देवझिरी मे सेवा निवृत होने पर अपर कलेक्टर झाबुआ श्री एस पी एस सिंह चौहान का विदाई समारोह आयोजित किया गया ।

देवझिरी तीर्थ स्थल के पास वन विभाग की नर्सरी पर समारोह में कलेक्टर झाबुआ श्री रोहित सिंह ,पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता, सहायक कलेक्टर श्री आकाश सिंह,वर्तमान अपर कलेक्टर झाबुआ श्री जी एस बघेल,झाबुआ एस डी एम श्री एम एल मालवीय, डिप्टी कलेक्टर श्री अनिल भाना, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती प्रीति संघवी  आदि की गरिमामयी उपस्थिती में सम्पन्न हुआ। 

विदाई समारोह कार्यक्रम की  शुरुआत देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी,देश के लाडले प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिन पर  उनकी तस्वीर पर पुष्प व दीप प्रज्वलित कर कि गई। 

कार्यक्रम में श्री सुखपाल सिंह चौहान का स्वागत श्री कलेक्टर रोहित सिंह, एस पी श्री आशुतोष गुप्ता, आदि द्वारा किया गया। इस अवसर पर राजस्व विभाग की और से कलेक्टर रोहित सिंह व पुलिस अधीक्षक श्री गुप्ता द्वारा अभिनंदन पत्र, शॉल, श्रीफल आदि से सम्मानित किया गया।

 इस अवसर पर कलेक्टोरेट स्पोर्ट्स झाबुआ की और से भी  अभिनन्दन पत्र क्लब के श्री जितेंद्र शक्तावत उर्फ लाला कप्तान ,क्लब अध्यक्ष श्री नजरू मेड़ा ,क्लब के कप्तान श्री भूपेंद्र बर्डे,क्लब सचिव प्रदीप रामावत, भरत व्यास आदि द्वारा दिया गया। 

साथ ही श्री पूर्व अपर कलेक्टर श्री चौहान का रेकॉर्ड शाखा की और से भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम में संबोधित करते हुये श्री अनिल भाना डिप्टी कलेक्टर द्वारा श्री एस पी एस चौहान को विभाग का मुखिया व बरगद की संज्ञा दी। 

आपने अपने सेवाकाल में अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किये। विभाग से जरूर विदा हो रहे हो दिल से नही। 

कार्यक्रम में झाबुआ एस डी एम श्री मालवीय द्वारा संक्षिप्त उदबोधन में सेवानिवृत्त श्री चौहान साहब के कार्य के प्रति समर्पण ,सेवा भाव,जुड़े किस्सों को साझा किया। वरिष्ठ   तहसीलदार थांदला श्री शक्ति सिंह चौहान द्वारा उन्हें विभाग का भीष्म पितामह के रूप में निरूपित किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये जिले के पुलिस कप्तान श्री गुप्ता द्वारा पुलिस व राजस्व विभाग के तालमेल व सामंजस्य का सटीक विश्लेषण किया।  

एस पी एस चौहान को अनुभव व ज्ञान का इंस्टिट्यूशन माना।

आपने सेवा निवर्तमान चौहान को सेवाकाल के पश्चात दूसरी पारी हेतु अग्रीम बधाई प्रेषित की।

विदाई समारोह को संबोधित करते हुये श्री रोहित सिंह कलेक्टर झाबुआ द्वारा श्री एस पी एस चौहान को अपने सेवाकाल में साथ मे कम कार्य कर पाने का मलाल व्यक्त किया। श्री चौहान को अग्रीम बधाई के साथ खुश,दीर्घायु होने,स्वस्थ रहने की भावना व्यक्त की।

 कार्यक्रम में सेवा निवृत्त अपर कलेक्टर श्री एस पी एस चौहान ने छः सिद्धान्तों का ज़िक्र किया ,जैसे समय प्रबंधन, निरन्तर कार्य,सकारात्मक  सोच, शिकायत न करें, आज का काम आज करना,अच्छे स्वास्थ्य को बनाये रखना आदि का उल्लेख किया। सभी कर्मचारियों व अधिकारियों को परिवार के सदस्यों के रूप में माना व निभाया। आपने विगत वर्षों में विकट व चुनौतीपूर्ण अभियानों का सारगर्भित  व्याख्या की।

राजस्व विभाग के अभिनंदन पत्र का वाचन डिप्टी कलेक्टर सुश्री ज्योति परस्ते व कलेक्टोरेट स्पोर्ट्स क्लब की और श्री भरत व्यास द्वारा वाचन किया गया। 

कार्यक्रम में कलेक्टोरेट कार्यालय अधीक्षक श्री नरेन्द्र परमार,जिला नाजीर श्री राकेश सोनी,कलेक्टर स्टेनो श्री रितेश डामोर,एस डी एम मेघनगर श्री एल एन गर्ग,तहसीलदार झाबुआ श्री प्रवीण ओहरिया, तहसीलदार राणापुर श्री रवींद्र चौहान,नायब तहसीलदार मेघनगर श्री अजय चौहान, संध्या कुलकर्णी, अनिता बिलवाल, किरण बर्डे,रेखा सिंगाड़िया, गौरा मेडम,उषा परमार,अपर कलेक्टर रीडर श्री कमलेश जैन,शस्त्र शाखा प्रभारी श्री बिलवाल, जीवनबाला जैन, अन्नू भाभोर, भूपेंद्र मेड़ा, सहायक स्टेनो कलेक्टर श्री संतोष डुडवे, अशोक चौहान, सुनील शुक्ला, सुनील राणा आदि उपस्थित रहे। 

कोविड 19 तहत मास्क, सेनेटाइजर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया। 

कार्यक्रम का आयोजन श्री नरेन्द्र परमार के देख रेख में किया गया।

कार्यक्रम का आभार डिप्टी कलेक्टर प्रीति संघवी ने माना व कार्यक्रम का संचालन श्री एस एस गामड़ कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी द्वारा किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post