Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार खंडवा



राष्ट्रीय सिंधी समाज का वेबिनार कार्यक्रम के दौरान गीत, संगीत, अंताक्षरी की रही धूम।


खंडवा । राष्ट्रीय सिन्धी समाज द्वारा सदस्यों एवं बच्चों के लिए वेबिनार आनलाईन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष कमल वरधानी ने की।

इस दौरान 10 साल से कम उम्र के नन्हें-मुन्ने बच्चों ने कविता और नृत्य के माध्यम से सिंधी बोली, साहित्य, संस्कृति और भाषा के संरक्षण संवर्धन के साथ-साथ मातृ भााषा बोलने और उसकी अहमियत के बारे में वेबिनार कार्यक्रम के दौरान उपस्थितों एवं सिंधी समाजजनों को सीख और समझाइश दी। 

जिसमें विवान सोतानी, कृष्णा, उमंग, लक्षिता ने कविता पाठ और कुंजल तलदार, पहल सन्तवानी, भूवि, चित्रांकशी गीत और नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी।

यह जानकारी देते हुए समाज प्रदेश प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया  कि सर्वश्री अमूल आहुजा, लालचंद मोटवानी ने स्वरचित कविता पाठ किया और श्रीमती ऋतु भाटिया, नंदिनी, ज्योति भावनानी, रीनी मीरराजा, पूजा चन्दवानी, कविता आहूजा द्वारा सुमधुर गीत प्रस्तुत कर समा बांधा गया।

डाॅ लाल थदानी द्वारा नारी के वर्तमान हालत  पर स्वरचित गीत के माध्यम से संवेदना व्यक्त कर, सोचने को मजबूर कर दिया। माहौल को हल्का करने के लिए सिन्धी समाज के कामेडी किंग परमानंद प्यासी ओर राष्ट्रीय अध्यक्ष कमल वरधानी, भाउ गुल माखीजानी द्वारा जोक्स सुनाए। सभी सदस्यों को दो टीमों मूमल एव राणों में बांट कर सिंधी सभ्यता के गीत और लाडों का अंताक्षरी द्वारा आनन्द लिया गया। 

कार्यक्रम का संचालन आयोजिका एवं राष्ट्रीय महिला उपाध्यक्ष अनिता शिवनानी द्वारा किया गया एवं महासचिव मुकेश सचदेव द्वारा अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post