Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्री भारत समाचार से अली असगर बोहरा मो.न.8962728652



 भाजपा ने कीए उम्मीदवार घोषित।


भोपाल । मध्यप्रदेश मैं नवंबर माह में होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा ने मंगलवार देर शाम को एक साथ अपने सारे पत्ते खोल दिये हैं।  बीजेपी ने अपनी लिस्ट घोषित कर दी और एक साथ 28 सीटों पर अपने सभी उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आने वाले सभी पूर्व विधायकों को टिकिट मिला है।

जौरा से सूबेदार सिंह रजौधा,

आगर मालवा से मनोज ऊंटवाल,ब्यावरा से नारायण सिंह पवार,डबरा से इमरती देवी,सुमावली से ऐदल सिंह कंसाना,मुरैना से रघुराज सिंह कंसाना,दिमनी से गिर्राज दंडोतिया,अम्बाह से कमलेश जाटव,मेहगांव से ओपीएस भदौरिया,गोहद से रणवीर सिंह जाटव,ग्वालियर से प्रद्युम्न सिंह तोमर,ग्वालियर पूर्व से मुन्नालाल गोयल,

भांडेर से रक्षा संतराम सरोनिया,करेरा से जसमंत जाटव छितरी,पोहरी से सुरेश धाकड़,बामोरी से महेंद्र सिंह सिसोदिया,अशोकनगर से जजपाल सिंह जज्जी, मुंगावली से बृजेंद्र सिंह यादव,सुरखी से गोविंद सिंह राजपूत,मलेहरा से कुंवर प्रद्युम्न सिंह लोधी,अनूपपुर से बिसाहूलाल साहू,सांची से प्रभुराम चौधरी,हाटपिपल्या से मनोज चौधरी,मंधाता से नारायण पटेल,नेपानगर से सुमित्र देवी कास्डेकर, बदनावर से राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव,सांवेर से तुलसीराम सिलावट,सुवासरा से हरदीप सिंह डंग को टिकीट मिला।

Post a Comment

Previous Post Next Post