Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से जुजर अली बोहरा

Jasne Eid Miladunnabi was celebrated with peace, Rahim Sherani was awarded the Sadar post of Muslim society

मेघनगर । झाबुआ जिले के मेघनगर मैं ताजदार ए दो जहां के मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम 12 रबी उल अव्वल दिन पीर सोमवार के दिन इस दुनिया में तशरीफ लाए है।

जिनके आमद की खुशी में ईद मिलादुन्नबी का जलसा मनाया जाता है।

शांति सौहार्द के साथ मेघनगर की नूर ए मोहम्मदी मस्जिद मैं इस वर्ष कोविड महामारी के चलते शासन प्रशासन के आदेश का मुझे पालन करते हुए शांति व सौहार्द के साथ कुरान खानी कर मनाया गया 

इसी मौके पर सुन्नत वाल जमात कमेटी के द्वारा समाज के सदर पद से युवा पत्रकार रहीम शेरानी को नवाजा गया 

इस अवसर पर समाज के लोगों ने साफा बांधकर व फूल मालाओं को पहना कर इस्तकबाल किया गया





Post a Comment

Previous Post Next Post