अग्री भारत समाचार से गोपाल तेलगे की रिपोर्ट
निसरपुर । भारतीय जनता पार्टी मंडल डही के भाजपा पदाधिकारी ,कार्यकर्ता एवं जन प्रतिनिधि बदनावर विधानसभा उपचुनाव में रात दिन कड़ी मेहनत के साथ जनता के घर घर जाकर सरकार की योजनाओ के बारे मैं अवगत करवा कर अपने भाजपा के प्रत्याशी के समर्थन में जनता से आग्रह किया, आज बदनावर की ग्राम पंचायत हनुमंतिया में महा जनसंपर्क अभियान के दौरान डही जनपद अध्यक्ष जयदीप पटेल डही मंडल अध्यक्ष मुकेश बघेल, डही नगर पंचायत अध्यक्ष कैलाश कन्नौज,टेमरिया सरपंच सबल सिंह अलावा,सौरभ भावसार, आदि ने महा जनसंपर्क अभियान के दौरान घर-घर जाकर जनसंपर्क किया।
Post a Comment