Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार पन्ना

Luck of laborers after getting 7.2 carat diamond from diamond mine

पन्ना ।  बुंदेलखंड की विश्व प्रसिद्ध पन्ना की हीरा खदानों में से एक खदान में 7.2 कैरेट का हीरा मिलने से एक मजदूर की किस्मत चमक गई है। इस हीरे की अनुमानित कीमत 35-40 लाख रुपये आंकी गयी है।


हीरा निरीक्षक अनुपम सिंह ने बृहस्पतिवार को बताया, ‘‘बलबीर सिंह यादव नामक श्रमिक को कृष्णा कल्याणपुर क्षेत्र की पाटी बजरिया हीरा खदान से 7.2 कैरेट वजन का हीरा मिला है। कीमती पत्थर मिलने के बाद बलवीर ने इसे हीरा कार्यालय में जमा करा दिया है।



Post a Comment

Previous Post Next Post