अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ भगवान मुजाल्दा की रिपोर्ट
धार । राजेंद्रसूरी साख सहकारी बैंक के पीड़ित जमाकर्ताओं की राशि देने की मांग हेतु सामाजिक कार्यकर्ता सोमेश्वर पाटीदार का अनिश्चितकालीन उपवास का आज दूसरा दिन हो गया है। पूर्व मंत्री व गंधवानी विधायक उमंग सिंघार उपवास स्थल पहुँचकर पाटीदार के हाल जाने व पूरे मामले की जानकारी लेकर उन्होंने कहा कि, 3 तारीख के बाद हम प्राथमिकता से इस मामले में कार्यवाही करवाएंगे। इससे पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी कमल पटेल ने भी कहा कि, कमलनाथ जी मुख्यमंत्री बनेंगे तो जरूर कार्यवाही करेंगे। जनपद सदस्य ध्रुवनारायण सिंह बना ने पूरी जानकारी लेकर कलेक्टर से बात की।
गत रात्रि कानवन थाना प्रभारी दिनेश चौहान उपवास स्थल आकर सामाजिक कार्यकर्ता सोमेश्वर पाटीदार से विषय की गम्भीरता को समझकर चर्चा की। उसके बाद प्रशासन के बड़बोले नायब तहसीलदार रवि शर्मा उपवास स्थल के सामने एक व्यक्ति को बोलकर जाते है कि 10 तारीख बाद करें और अभी उठाओ नही तो उठा ले जाएंगे। पाटीदार ने बताया कि, शासन-प्रशासन जितनी सक्रियता उपवास समाप्त करवाने में कर रहा है उतना ही उसके बजाय पीड़ितों की मांग को पूरा करने के लिए सक्रियता दिखाए। लम्बे समय से विभिन्न प्रयास करते हुए शासन-प्रशासन को लगातार चेताते आ रहे है कि, जमाकर्ताओं को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है और खुद का पैसा फंसा हुआ है। इनकी राशि सरकारी खजाने से दे या ऋण की वसूली हो रही है तो जमाकर्ताओं को भी देना चालू करें।
जब तक पीड़ित जमाकर्ताओं को पैसा नही मिलेगा तब तक संघर्ष जारी रहेगा। शासन-प्रशासन शीघ्र इस मामले को गम्भीरता से लेकर निराकरण करें। जमाकर्ता कला बाई ने बताया लोगो के खेत पर मजदूरी करके 3 लाख 40 हजार रुपये जमा किये थे जिसको वापस लेने के लिए परेशान हो रहे है। बेबी खान ने बताया ठेले पर तोस बेचकर घर खर्च के लिए 3 लाख 50 हजार रुपये जमा किये थे।
दूसरे दिन उपवास स्थल पर प्रशासन की और से दोपहर 3 बजे तक कोई नही आया। उपवास स्थल पर बिड़वाल के उपसरपंच उमेशचन्द्र पंवार, जगदीश भेसोड्या, दिलीप पाटीदार कोद, गोपाल पाटीदार शेरगढ़, पंकज गुजराती, अशोक मांझी, महेंद्र कन्नौज, सुरेश भादविया, दिलीप रघुवंशी, महेश सोनगरा, गोकुल राठौड़, अनिता चौहान, ललिता रघुवंशी, मनीराम शिंदे, भेरूलाल पाटीदार, अशोक बाठिया, रोशन, उसेन खाँ, नारायण पटेल, रामलाल राठौड़, मयाराम, जगदीश भेसोंदिया आदि उपस्थित हुए।
Post a Comment