अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ फरीद मंसूरी की रिपोर्ट
खंडवा । किशोर नगर हनुमान वाटिका स्थित मनोकामनेश्वर मंदिर में रिद्धि सिद्धि महिला मंडल किशोर नगर द्वारा नवदुर्गा उत्सव के दौरान विराजित मां दुर्गा जी को नवमी के अवसर पर विदाई स्वरूप भजन गाकर दीपदान किया गया। यह जानकारी देते हुए मंडल प्रवक्ता ज्योति निर्मल मंगवानी ने बताया कि इस मौके पर मातृशक्ति माया सरावगी, कुसुम तिवारी, माया राठौर, सरिता गोहिया, कमल नलवडे, किरण दुबे, प्रभा कुशवाह, अर्चना राजपूत, गायत्री व्यास, हंसा शर्मा, अनुराधा जायसवाल, मजूलां चौहान आदि सहित रिद्धि सिद्धि महिला मंडल की बहनें उपस्थित थी।
Post a Comment