अग्रि भरत समाचार से गोपाल तेलगे की रिपोर्ट
निसरपुर । नवरात्रि के नवमी पर्व पर प्रदेश की पूर्व मंत्री प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष रंजना बघेल द्वारा रविवार को अपने निवास पर कन्या पूजन किया गया इसके साथ ही उन्होंने कन्या भोज का भी आयोजन किया रंजना बघेल ने क्षेत्रवासियों को नवदुर्गा उत्सव की नवमी पर्व पर बधाई दी
कोरोनावायरस राहत कोष में पैसा जमा कराने वाली महिमा मिश्रा का किया पूजन
प्रदेश की पूर्व मंत्री रंजना बघेल ने आज अपने निवास पर कन्या भोज का आयोजन किया नवमी पर्व पर रंजना बघेल ने कोरोना संक्रमण राहत कोष में अपने गुल्लक के पैसे तोड़कर राहत कोष में पैसा जमा कराने वाली महिमा का पूजन किया।
Post a Comment