अग्रि भारत समाचार से एड. ललित बंधवार की रिपोर्ट
रानापुर । नगर में त्योहारों को लेकर दशहरा ,विजयादशमी के अवसर पर रानापुर नगर में रविवार को पुलिस प्रशासन ने नगर में शांति,भाई चारा व जनसाधारण में विश्वास और अधिक मजबूत बनाने के उद्देश्य को लेकर एक फ्लैग मार्च निकाला। फ्लेग मार्च में नगर की थाना प्रभारी कौशल्या चौहान एवं संपूर्ण स्टाफ कतार बद्ध रूप में चल रहे थे । फ्लेग मार्च पुलिस थाना से प्रारम्भ होकर नगर के समस्त मार्गो में निकाला गया।
Post a Comment