अग्रि भारत समाचार मुंबई
![]() |
Image Courtesy - Fox Star Studios |
मुंबई । अक्षय कुमार की आगामी फिल्म Laxmmi Bomb का शीर्षक हिंदू संगठन द्वारा उठाए गए आपत्तियों के बाद बदलकर Laxmii कर दिया गया है। हाल ही में श्री राजपूत करणी सेना द्वारा फिल्म निर्माताओं को कानूनी नोटिस भेजा गया था, जिन्होंने अक्षय कुमार की फिल्म का शीर्षक हिंदू देवी लक्ष्मी के प्रति आपत्तिजनक और अपमानजनक पाया।
Laxmmi Bomb के शीर्षक बदलने की खबर फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्विट कर दी।
NEW DEVELOPMENT... #LaxmmiBomb title changed... New title: #Laxmii... Premieres 9 Nov 2020 on #DisneyPlusHotstarVIP... Stars #AkshayKumar and #KiaraAdvani. pic.twitter.com/P1K35OXNuN
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 29, 2020
अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी अभिनीत हॉरर कॉमेडी फिल्म को 9 नवंबर को डिज्नी + हॉटस्टार पर प्रीमियर किया जाएगा।
Laxmii फिल्म तमिल फिल्म Muni 2: Kanchana का हिंदी रीमेक है, जिसमें अक्षय कुमार एक ऐसे व्यक्ति की भूमिका निभाते नजर आएंगे, जिन पर एक ट्रांसजेंडर की आत्मा का साया हैं।
Post a Comment