Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ शफकत हुसैन दाऊद की रिपोर्ट मो.न.9893790186

14 साल से फरार स्थाई वारंट आरोपी आया पुलिस की गिरफ्त में।

अलीराजपुर । नानपुर पुलिस थाना से प्राप्त जानकारी के अनुसार 14 साल से फरार स्थाई वारंट आरोपी गिरफ्तशुदा  रायसिंह पिता सज्जनसिंह उम्र 43 वर्ष निवासी छानखेड़ी मुखबीर की सूचना पर रायसिंह अपने गाव छानखेड़ी थाना इंगोरिया जिला उज्जैन पर खेती करना बताया गया प्रधान सिपाही सुरेंद्र सिंह सिसोदिया ने अपनी टीम के साथ मिल कर स्थाई वारंट आरोपी को दबिश देकर पकड़ लिया और आरोपी को आपने साथ लेकर नानपुर रवाना हो गयी ओर जिला जेल भेज दिया गया है  इसमे सहयोग रहा  आर 436 सुरेंद्र सिंह सिसोदिया, आर 351 सुनील, आर 402 प्रवीण, आर 452 विनोद, आर 242 जितेंद्र मय एवं महिला आरक्षक आर 204 मंजू का विशेष सहयोग रहा




Post a Comment

Previous Post Next Post