Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अली असगर बोहरा मो.न - 8962728652

Online application for admission for class 6 in Jawahar Navodaya Vidyalaya Jhabua-1 started.

झाबुआ । जवाहर नवोदय विद्यालय झाबुआ-1 में कक्षा 6 वीं के लिए प्रवेश हेतु जवाहर नवोदय विद्यालय चयन प्रवेश परीक्षा-2021 हेतु  आनलाईन आवेदन पत्र 22.10.2020 से 15.12.2020 तक आमंत्रित किए जा रहे हैं। इसकी संभावित चयन परीक्षा तिथि 10.04.2021 दिन शनिवार है। आवेदन के लिए अभ्यर्थी की जन्मतिथि 01.05.2008 से 30.04.2012 के मध्य (दोनों तिथियाँ शामिल) होनी चाहिए।


इसके लिए अभ्यर्थी नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट www.navodaya.gov.in एवं जवाहर नवोदय विद्यालय झाबुआ-1 की वेबसाइट www.jnvjhabua1.org पर जाकर आनलाईन आवेदन कर सकते है। अभ्यर्थी को कक्षा 3, 4 एवं 5 (सत्र 2020-21) में झाबुआ जिले के इस विद्यालय की सीमा में आने वाले विकास खंडो रामा,राणापुर और झाबुआ के किसी सरकारी अथवा गैर सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालय में लगातार अध्ययनरत होना आवश्यक है। आनलाईन आवेदन हेतु आवश्यक प्रमाण-पत्र प्रोफार्मा जवाहर नवोदय विद्यालय की वेबसाइट www.jnvjhabua1.org से प्राप्त किया जा सकता है।


प्राचार्य अब्दुल हमीद ने बताया कि इस वर्ष आवेदन करने का केवल एक ही चरण है। आवेदन करने से पूर्व विद्यार्थी एवं अभिभावक पात्रता की जांच अवश्य करें। कोरोना महामारी के प्रभावशील होने के कारण आवेदन केवल आनलाईन ही संबंधित अभ्यर्थी द्वारा किसी भी केंद्र से जाकर भर सकते है। आवेदन केवल आनलाईन ही स्वीकार किया जायेगा। अभ्यर्थी विस्तृत जानकारी हेतु या फार्म भरने से संबंधित सहायता हेतु 07392-244399, 8630432504 और 8058010762 नंबरो पर संपर्क कर सकता है। उक्त जानकारी प्राचार्य अब्दुल हमीद द्वारा दी गई

Post a Comment

Previous Post Next Post