Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्री भारत समाचार थांदला


थांदला।  नगर में संचालित नेचरल गोल्ड आटा मिल के सभी सात संचालक अली हुसैन पिता गुलामअली बोहरा, श्रेणिक पिता कनकमल गादिया, मोहम्मद पिता अब्बास बोहरा, मुस्तमसीर पिता अलीहुसैन बोहरा, ओजेफा पिता अली हुसैन बोहरा, संजय पिता चम्पालाल व्होरा एवं रजनीकांत पिता रूपचंद लोढ़ा की हाईकोर्ट से जमानत स्वीकार कर ली गई है। 

आपको बता दे विगत दिनों थांदला एसडीएम के नेतृत्व में निरीक्षक दल ने नेचरल गोल्ड पर छापामार कर कार्यवाही की थी जिसमें अनाज की मामूली गड़बड़ी एवं किसानों से गेंहू चना क्रय सम्बंधी मामले में अनियमितता पाई गई थी।

 सम्बंध में नोटिस दिए बिना सीधे आईपीसी की धारा  371, 420, 409/34, 471 व 477 के तहत एफआईआर दर्ज कराते हुए जेल भेज दिया था जिनकी प्रथम याचिका झाबुआ में खारिज हो गई थी परंतु मामले पर विस्तृत अध्ययन करते हुए हाई कोर्ट ने निजी मुचलके के सभी को सशर्त जमानत दे दी है। सभी को जमानत मिलने पर व्यापारी जगत में हर्ष की लहर दौड़ गई है ।

 वही थांदला नगर के शुभ चिंतकों ने बधाई दी है वही व्यापारियों ने भी कठिन समय मे सहयोग के लिए सभी को धन्यवाद दिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post