अग्री भारत समाचार भोपाल
भोपाल । मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के मास्क न पहनने को लेकर दिए गए बयान के बाद बवाल मच गया, जिसके बाद उन्हें अपने बयान पर सफाई देनी पड़ी है। साथ ही साथ कहा है कि वह अपनी गलती स्वीकार करते हैं। इंदौर में एक कार्यक्रम में शामिल होने आए नरोत्तम मिश्रा बिना मास्क पहने दिखाई दिए। इस पर संवाददाताओं ने उनसे मास्क न पहनने की वजह पूछ ली, जिस पर उन्होंने जवाब दिया कि वो किसी भी कार्यक्रम में मास्क नहीं पहनते हैं।
उनके मास्क न पहनने वाले बयान पर विवाद खड़ा हो गया। इसके बाद उन्होंने कहा, 'मास्क न पहनने को लेकर मेरा बयान कानून का उल्लंघन प्रतीत होता है। यह पीएम की भावना के अनुरूप नहीं था। मैं अपनी गलती स्वीकार करता हूं और खेद व्यक्त करता हूं। मैं मास्क पहनूंगा। मैं सभी से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग रखने की भी अपील करता हूं।
Post a Comment