Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्री भारत समाचार नानपुर


नानपुर । वाणी समाज की बिटिया तेजश्वनी वाणी ने BAMS की परीक्षा मे 73%अंक प्राप्त कर परिवार व समाज का मान बढ़ाया ।

नानपुर वाणी समाज के पूर्व अध्यक्ष मनोहर लाल वाणी ने तेजश्वनी की इस सफलता पर शुभकामनाए देते हुए कहा की बिटिया ने रतलाम मे रहते हुए कठिन परिश्रम कर चार वर्षीय कोर्स पूरा करते हुए डॉ की डिग्री हासिल की।

तेजश्वनी नेअपने परिवार सहित पुरे वाणी समाज व नानपुर नगर का मान बढ़ाया है।

 उन्हें नानपुर का गौरव कहना कोई अतिश्योक्ति नहीं होंगी !श्री वाणी ने कहा की तेजश्वनी ने अपने नाम को चरितार्थ किया है क्योंकि उनके नाम के आगे तेज लगा हुआ है, वह बचपन से पढ़ने मे तेज थी !उसकी इस सफलता पर उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ उन्हें कोटिशः बधाई देता हूँ !तेजश्वनी की इस सफलता पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल,विधायक मुकेश पटेल, समाज के केंद्रीय अध्यक्ष योगेंद्र वाणी,स्थानीय युवा ईकाई के अध्यक्ष दिलीप वाणी, वीरेंद्र वाणी, पत्रकार शफ़क़त दाऊदी,प्रदीप क्षीरसागर, जितेन्द्र राज, संघ अध्यक्ष जितेन्द्र प्रसाद वाणी,घोटू वाणी,मनीष माली,फिरोज पठान, विवेकानंद गुप्ता, मोन्टु वर्मा, देवा वाणी, मनिष जैन,राजेश राठौड़, गुड्डू सोनी, राकेश भारती,हाजी सिराजुद्दीन पठान,पुर्व सरपंच एवं महिला कांग्रेस अध्यक्ष मंजुला पटेल, महेंद्र सेठ,रविन्द्र सेठ, सरपंच सावन मारु ने शुभकामनाए प्रेषित की है !तेजश्वनी ने इस प्रतिनिधि को बताया की इस सफलता के लिए मेरे गुरुजनो के आलावा परिजनों का भी विशेष योगदान रहा !

स्मरण रहे की तेजश्वनी नानपुर वाणी समाज के अध्यक्ष,एवं काग्रेसी नेता राजेंद्र वाणी(एडवोकेट)की सुपुत्री है।

Post a Comment

Previous Post Next Post