अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट
प्रतिभा सम्मान समारोह।
थांदला । स्थानीय अणु पब्लिक स्कूल थांदला मे वर्ष 2020 मे कक्षा 12वी मे अध्ययनरत 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त मेघावी छात्र छात्राओ का सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसके अन्तर्गत प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना 2020 मे प्रदत्त प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम मे अतिथि के रुप मे नगर परिषद अध्यक्ष श्री बन्टीजी डामोर ,भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री विश्वासजी सोनी, समाजसेवी श्री अरविन्दजी रुनवाल, थांदला मंडल अध्यक्ष श्री पारसजी तलेरा उपस्थित थे।
सर्वप्रथम संस्था द्वारा शाब्दिक एवं फ़ुलमाला से अतिथियो का स्वागत किया गया।
अपने उदबोधन मे श्री बन्टीजी डामोर द्वारा यशश्वी मुख्यमन्त्री द्वारा चलाई जा रही विध्यार्थी प्रोत्साहन योजना (लेपटोप) की प्रशंसा की गई एवं बच्चों को अपना लक्ष्य निर्धारित कर कठिन परिश्रम कर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी गई एवं उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाए दी।
अपने उदबोधन मे श्री विश्वासजी सोनी द्वारा पंडित श्री दिनदयाल उपाध्याय का स्मरण करते हुए पंडितजी के जिवन को आत्मसात् करते हुए बच्चों को उज्जवल भविष्य का निर्माण कर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी, साथ ही आपने बच्चों को वर्तमान कोरोना समय मे सोश्यल डिस्टेन्सिग का पालन कर शासन द्वारा निर्धारित नियमो का पालन करने की प्रेरणा दी गई।
कार्यक्रम मे संस्था प्रमुख श्री प्रदिप गादिया प्राचार्य श्री प्रमोद नायर, हर्ष गादिया एवं स्टाफ़ सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन मुक्ता भुरिया द्वारा किया गया।
सम्पुर्ण कार्यक्रम शासन की गाईड लाईन के अनुरुप सम्पन्न किया गया।
अन्त मे अतिथियो का प्राचार्य श्री प्रमोद नायर एवं हर्ष गादिया द्वारा स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मानित किया गया।
Post a Comment