Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार उज्जैन✍️

उज्जैन । एसपी मनोज कुमार सिंह के निर्देशन पर एएसपी रुपेश कुमार द्वीवेदी व सीएसपी कोतवाली पल्लवी शुक्ला के मार्गदर्शन में थाना चिमनगंज मंडी के अप.क्र.1054/2020 धारा 363,376,376(2)(I)(n),342,354,506,34

भादवि व 3,4,5l,6 पास्को एक्ट का खुलासा किया गया।

25.09.2020 को फरियादिया अपचारी बालिका ने थाना चिमनगंज मण्डी पर रिपोर्ट लिखाई थी कि मेरी इस्टाग्राम पर एक लड़की से दोस्ती हुई थी जिसने मुझे बातो में बहलाकर उसके दो साथी शुभम और चिराग यादव से मिलवाया जहां चिराग यादव ने मेरे साथ गलत काम किया फिर मुझे शराब पिलाकर बडनगर ले गये जहां पर आरोपी गोलू ने मेरे साथ छेड़छाड़ की तथा मुझे एक दिन तक बंधक बनाकर रखा। अपचारी बालिका ने बताया कि सतीश राठौर एवं कुसुम उर्फ गुड्डी के कहने पर मैने कल्पना से दोस्ती की जिसके एवज में मुझे दोनो ने 5000-/ रूपये दिये तो मैं उसे अपने साथ ले गई थी।

उक्त अपराध में गिरफ्तार आरोपीगण।

01. अपचारी बालिका 

02. चिराग उर्फ मनोज पिता सुरेश यादव (19) निवासी पांडयाखेडी

03. शुभम उर्फ धर्मेन्द्र पिता पीरूलाल मालवीय (20) नि. पाण्डयाखेडी 

04.सतीश राठौर पिता रामनारायण राठौर (45)

निवासी दानीगेट उज्जैन

05. कुसुम उर्फ गुड्डी पति कमलेश दास (52 निवासी दानीगेट उज्जैन

06. आनंद उर्फ नानू परमार पिता प्रेम सिहं (19) निवासी पंचकुआ शंकरपुर

07. लक्ष्मण उर्फ गोलू पिता रूप सिंह (24) साल निवासी करोदिया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post