अग्रि भारत समाचार से अली असगर बोहरा मो.न.8962728652
भोपाल । अपनी पत्नी से मारपीट के मामले में मध्यप्रदेश के स्पेशल डीजी पुरुषोत्तम शर्मा की मुश्किलें बढ़ गई है .वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें पद से हटा दिया गया है।
वहीं राज्य सरकार ने वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए पुरुषोत्तम शर्मा को नोटिस जारी कर दिया है। उन्हें घरेलू हिंसा और अनैतिक आचरण पर स्पष्टीकरण मांगा गया है। गृह विभाग द्वारा पत्र जारी में कहा गया है कि क्यों न उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए अगर मंगलवार शाम तक 5:30 तक अपना जवाब नहीं पेश किया जाएगा तो एक तरफा कार्रवाई कर दी जाएगी।
पुरुषोत्तम शर्मा पर अपनी पत्नी को पीटने का आरोप है पत्नी को पीटते हुए उनका वायरल हुआ था वीडियो और उनके बेटे ने उनकी शिकायत प्रदेश के DGP को वीडियो भेज कर की थी। इन सभी के चलते गृह मंत्रालय ने उन्हें तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त कर दिया था।
Post a Comment