अग्रि भारत समाचार झाबुआ✍️
झाबुआ । प्रदेश में युवाओं एवं ग्रामीण मजदुरों की हालत अत्यन्त खराब है । प्रदेश में युवाओं को नौकरीयां नहीं मिल पा रही है वही ग्रामीण मजदुरों को रोजगार प्राप्त नहीं हो रहा है सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। भाजपा सरकार केवल घोषणाएं कर रही है किन्तु भर्ती सबंधी कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। सरकार बेरोजगारों को किसी प्रकार का रोजगार भत्ता भी नहीं दिया जा रहा है।
इस सबंध में प्रेस नोट के माध्यम से जिला कांग्रेस के अध्यक्ष निर्मल मेहता एवं विधायक प्रतिनिधि डाॅ विक्रान्त भूरिया एवं प्रवक्ता हर्ष भट्ट ने बताया कि ’रतलाम- झाबुआ-अलीराजपुर जिले में शिक्षित युवा बेराजगार है वहीं ग्रामीण किसान को भी मजदुरी प्राप्त नहीं हो रही है। विधायकगण कांतिलाल भूरिया झाबुआ, वालसिंह मेडा पेटलावद एवं वीरसिंह भूरिया थांदला सक्रिय रूप से ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर रहे है साथ ही आमजन कि समस्याओं से रूबरू हो रहे है। विगत दिवस कांतिलाल भूरिया के द्वारा क्षेत्र में भ्रमण के दौरान अनेक युवाओं ने नौकरी न लगने के सबंध में अवगत कराया साथ ही आवेदन देकर किसी भी विभाग में नौकरी लगाने हेतु आवेदन दिये गये साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में मजदुरों द्वारा भी शिकायत प्रस्तुत की गई कि उन्हे रोजगार प्राप्त नहीं हो रहा है एक ओर किसानों की फसल खराब हो गई वही रोजगार भी प्राप्त नहीं होने से जीवन यापन में कठिनाई आ रही है।
विधायक कांतिलाल भूरिया ने यह आरोप लगाया है कि जिले में मजदुरों को कार्य करने के उपरान्त भी मजदुरी प्राप्त नहीं हो रही है जिले से ज्ञात हुआ है कि शासन स्तर से मजदुरी का पैसा प्राप्त नहीं हो रहा है। वर्तमान में झाबुआ जिले में ही कार्य करने के उपरान्त लगभग 80 लाख रूप्ये की मजदुरी का भुगतान किया जाना है । जिला प्रशासन एवं सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। बेरोजगारों को किसी प्रकार का रोजगार भत्ता भी नहीं दिया जा रहा है।
विधायक भूरिया ने यह भी आरोप लगाते हुए कहा कि शासन द्वारा वर्ष 2011 के उपरान्त किसी प्रकार की भर्ती नहीं की गई है । प्रदेश सहित जिले में अनेक पद रिक्त है जिसमें विशेषकर शिंक्षक, पुलिस, कृर्षि विभाग,स्वास्थ्य विभाग प्रमुख रूप से है। जिससे हजारों -लाखों की संख्या में शिक्षित बच्चे बेरोजगारी से परेशान है । एक ओर जहां भाजपा सरकार ने संविदा शिक्षक की भत्र्ती हेतु पात्रता परिक्षा हेतु करोडों रूपया जमा कर लिया किन्तु आज तक प्रायमरी शिक्षक हेतु भत्र्ती नहीं की गई एवं संविदा शिक्षक वर्ग एक ही पात्रता परिक्षा उत्र्तीण उम्मीदवारो को आज तक नियुक्ति प्रदान नहीं की गई है जबकि लाखों की संख्या में पद रिक्त है। उम्मीदवारों ने यह भी चिन्ता व्यक्त की है उनकी उम्र निकली जा रही है वे ओवर ऐज हो गये है जबकि शासन ने आवेदन के नाम पर लाखों करोडो रूपया जमा कर लिया है ।
जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रूपसिंह डामोर,हेमचन्द्र डामोर, जिला पंचायत अध्यक्ष शान्ति राजेश डामोर,एवं जनपद पंचायत अध्यक्ष गेन्दाल डामोर थांदला, गीता शंकरसिंह झाबुआ ब्लाक अध्यक्ष काना भाई पिटोल,मानसिंह मेड़ा,कैलाश डामोर एवं जिले के युवक कांग्रेस नेता आशिष भूरिया शहर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव सक्सेना,एनएसयुआई के विनय भाभर सहित अनेक जनपद पंचायत एवं जिला पंचायत प्रतिनिधियों ने सरकार से मांग की है कि तत्काल मजुदरी का भुगतान हेतु सबंधित जनपद पंचायतों को राशि प्रदान की जावं साथ ही युवओं को तत्काल योग्यता अनुसार नौकरी एवं रोजगार प्रदान की जावे साथ ही बेराजगारी भत्ता तत्काल प्रदान करें, अन्यथा जिला कांग्रेस आन्दोलन करेगी।
Post a Comment