अग्री भारत सामाचार से शहीद खान की रिपोर्ट।
इंदौर । राज्य सरकार कर्मचारियों और अधिकारियों को जनता की सेवा या उनकी समस्याओं के समाधान के लिए नियुक्त करती है , जिससे कि आम आदमी भी अपना जीवन यापन आराम से कर सके, लेकिन कुछ अधिकारी कर्मचारियों की मन मनी के चलते कुछ ऐसे कारनामे हो जाते है कि उनके कारण सभा परेशान हो जाते है ।
दरअसल पूरा मामला इंदौर के pwd विभाग से जुड़ा है यहां पर एक अधिकारी ने लोगों से मिलने से बचने की लिए अपने केबिन में एक इलेक्ट्रानिक गेट लगवा लिया है जिससे कोई आम आदमी या ठेकेदार भी मिलना चाहे तो नहीं मिल सकता क्योंकि यह इलेक्ट्रॉनिक गेट सिर्फ कार्ड की मदद से ही खुलता है , और अधिकारी ने ये कार्ड कुछ चुनिंदा लोगों को ही बना कर दे रखे है, पब्लिक सर्वेंट होते हुए इस तरह की पाबंदी लगाना कान्हा यह उचित है, खैर मामला विभाग के उच्च अधिकारियों के संज्ञान में ला दिया है अब देखना यह है कि समाधान कब तक हो पता है ।

Post a Comment