Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्री भारत सामाचार से संजय वर्मा की रिपोर्ट।

इंदौर । शहर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ज़ोन-02  अमरेन्द्र सिंह, , ने,बताया कि सहायक पुलिस आयुक्त खजराना  कुंदन मण्डलोई के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खजराना द्वारा टीम गठित कर लगातार अवैध मादक पदार्थ  के क्रय–विक्रय व इनमें संलिप्त व्यक्तियो के संबंध मे गोपनीय रुप से लगातार आसूचना संकलन कर कार्यवाही की जा रही हैं। इसी कड़ी में थाना खजराना की टीम द्वारा संदेहियो की तलाश एवं पतारसी खजराना क्षेत्र के अलग–अलग स्थानो पर करते हुए दस्तूर डिलाइट के पीछे खाली मैदान, खजराना इंदौर पर 02 संदिग्ध व्यक्ति गाड़ी के पास खड़े दिखे , जो पुलिस टीम को देखकर घबराकर भागने का प्रयास करने लगे, टीम द्वारा आरोपियों की घेराबंदी कर पकड़ा , जिनकी नियमानुसार तलाशी लेते दोनों आरोपियों के पास से अवैध मादक पदार्थ एम डी ड्रग्स होना पाया गया ।


शाहनवाज अहमद खान उम्र 38 साल निवासी अहमद नगर खजराना इंदौर। आरोपी 10 वी तक पढ़ा लिखा है और टेलर का कार्य करता है । शाहरुख अली उम्र 29 साल निवासी नूरानी मस्जिद के सामने अहमद नगर खजराना इंदौर आरोपी 7 वी तक पढ़ा लिखा है और पेंटर का कार्य करता है । लगभग 11 लाख से  मूल्य से अधिक का 110 ग्राम से अधिक अवैध मादक पदार्थ MD ड्रग्स । उक्त ड्रग्स के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ एम डी ड्रग्स का नशा करने के आदि है, नशे की लत पूरी करने एवं जल्दी ओर आसानी से अमीर बनने की नियत से ड्रग्स सप्लाई के काम को अंजाम देते थे ।


उक्त प्रकरण में आरोपियों के कब्जे से लगभग 110 ग्राम से अधिक मात्रा में अवैध मादक पदार्थ MD ड्रग्स जप्त कर,आरोपियों के विरुद्ध थाना खजराना में अपराध   विवेचना में लिया गया है जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है तथा आपराधिक रिकार्ड की जानकारी निकाली जा रही हैं। आरोपियों से अवैध मादक पदार्थों के स्त्रोत व नेटवर्क के संबंध में पुलिस रिमांड लेकर पूछताछ कर संलिप्तता के आधार पर अन्य साथी आरोपियों के विरुद्ध भी वैधानिक कार्यवाही की जाएगी । उक्त कार्रवाई में निरीक्षक मनोज सिंह सेंधव, उनि अनिल गौतम,  सउनि सुरेंद्र रघुवंशी,  पंकज सांवरिया, अनिल ओझा विजय रघुवंशी आर. सचिन शर्मा एवं प्रदीप सूर्यवंशी  की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post