Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News


अग्री भारत सामाचार से नौशाद नूर की रिपोर्ट।



बुरहानपुर। मध्यप्रदेश के बुरहानपुर मे दाऊदी बोहरा समाज ने पैगम्बर साहब के 1500 वा जन्मदिन की खास अवसर पर तिरंगा थामे -उत्साह और उमंग के साथ मिलादुन्नबी का जुलुस निकला गया। अंजुमन जाकवी जमात के pro कमेटी के कोडिनेटर तफज्जुल हुसैन मुलायमवाला ने बातया की शहर आमिल हैदर भाई साहब जमाली, सहायक शहर आमिल युसूफ भाई साहब जमाली की सदारात एवं विशेष अथिति मोहम्मदी मारकज आमिल डॉ. मुस्तुफा भाई साहब की उपस्थिति में नजमी मस्जिद दाऊदपूरा से जुलुस का आगाज़ हुआ जुलुस में पूर्व विधायक ठा. सुरेन्द्र सिंह बोहरा समाज जनों के साथ शामिल हुए।

तफज्जुल हुसैन मुलायम वाला बातया की पैगम्बर साहब के जन्मदिन दिन के खास अवसर पर सुबह 10 बजे जुलुस निकला गया जिसमे बड़ी संख्या मे रंग बिरंगी पोषक मे नन्हे मुन्ने बच्चे घोड़े, बगियो पर सवार होकर शामिल हुए तफज्जुल हुसैन मुलायमवाला ने बातया की जुलुस मे हमारे धार्मिक ध्वज के साथ ही राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा भी जुलुस की शान बना। जुलुस में धर्मिक नाते पाक पढ़ते रहे साथ ही नारे ताकबीर अल्लाह हूं अकबर के नारे लगाते हुए समाज जन चल रहे थे।शहर आमिल साहब हैदर भाई साहब जामली ने इस अवसर पर सभी को मुबारकबाद देते हुए देश की अमन खुशहाली और तरक्की की दुआएं की उन्होने कहा की हमारे पैगंबर साहब का फरमान हैं की जिस देश मे रहो उसके प्रति हमेशा वफादार रहे हमें इस मुल्क की आन बान शान को बनाये रखना हैं। जुलुस में हकीमी स्काउट द्वारा धुन बजाई गई जुलुस में बीजीआई गार्ड, ढ़ोल तासे, घोड़े, बगिया ने मन मोह लिया स्थानीय रोशन चौराहे पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष रिंकू टाक, पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजय रघुवंशी, निगम अध्यक्ष अनीता यादव, पार्षद हमीद डायमंड, रफीक गुल मोहम्मद,अमर यादव शैली कीर, मोहसिन खान सहित आदि ने आमिल साहब सहित बोहरा समाज जनों का गुलदस्ता एवं फूलो से स्वागत किया।



शेख अब्दुल हुसैन जीनवाला, शेख कय्यूम भाई सुरूरी, जफ़र खान बहादुर, मंसूर सेवक, हुज़ेफा मुलायम वाला, मोहम्मद मर्चेंट,शकील खान बहादुर, तालिब भाई शमीम सहित बड़ी संख्या में बोहरा समाज जन शामिल हुए, जुलुस नजमी मस्जिद दाऊद पूरा से होते हुए रोशन चौराहा, इक़बाल चौक, सुभाष चौक, गाँधी चौक, सिटी कोतवाली होते हुए जाकवी हवेली अंडा बाजार में समापन हुए।

Post a Comment

Previous Post Next Post