अग्री भारत सामाचार से नाहरू मन्सूरी की रिपोर्ट।
नागदा । नाहरू मंसूरी के सरपरस्ती में आज नागदा हैदरी ग्रुप ने शाही इमाम पंजाब उस्मान लुधियानवी से मुलाकात कर पंजाब के हालात पर चर्चा की और जरूरतमंदों की मदद के लिए कुछ राशि दी गई जिससे लोगों की मदद की जा सके इस मौके पर शाही इमाम पंजाब में सभी का दिल से शुक्रिया अदा किया इस मौके पर अमजद लाला राजा भाई सादिक मंसूरी इरफान लाल और नागदा के मुस्लिम समाज के लोग मौजूद रहे।
Post a Comment