अग्री भारत सामाचार से दीपक शर्मा की रिपोर्ट।
देपालपुर । नगर में वायरल फीवर के मरीजों की संख्या में वृद्धि देखी जा रही है, खासकर बच्चे और बूढ़े इसकी चपेट में तेजी से आ रहे हैं। सरकारी अस्पताल और प्राइवेट डॉक्टर के यहां पर मरीजों की संख्या में करीब 20 से 30 की वृद्धि हो रही है, जहां पहले रोज 10 से 20 मरीज आते थे, अब यह संख्या बढ़कर 50 से 100 हो गई है।
डॉक्टर की सलाह ।
डॉ. सुमित चौहान के अनुसार, जिन घरों में एक या अधिक लोग बीमार हैं, वहां सर्दी, जुकाम, बुखार, बदन दर्द और उल्टी-दस्त के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। उन्होंने मरीजों को अपने खाने-पीने में विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है।
सावधानियां ।
बाहर का तला-भुना खाने से बचें , गर्म पानी का अधिक सेवन करें, घर में मच्छरों की रोकथाम के लिए उचित व्यवस्था करें ,-ज्यादा हार्ड वर्क या थकान वाले कामों से बचें ,बीच में दवा छोड़ने से बचें ।
बीमारी से बचाव ।
अधिकांश बीमार व्यक्ति एक या दो दिन गोली लेकर जब ठीक हो जाते हैं तो अपना पूरा इलाज नहीं कराते, जिससे वे वापस बीमार हो जाते हैं। इसलिए, मरीजों को अपना पूरा इलाज कराना चाहिए और डॉक्टर की सलाह का पालन करना चाहिए।

Post a Comment