अग्री भारत समाचार से ब्यूरो चीफ़ मु. शफ़क़त दाऊदी की रिपोर्ट ।
अलीराजपुर । मंगलवार को अलीराजपुर जिला मुख्यालय पर स्थानीय पत्रकारों ने जिला कलेक्ट्रेट में चाय पर चर्चा नामक एक अनौपचारिक बैठक की। इस बैठक का आयोजन अलीराजपुर मीडिया ग्रुप ने किया था, जिसका उद्देश्य जिले में पत्रकारों के खिलाफ हो रहे झूठे मुकदमों और उनकी सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करना था।
इस बैठक में कई वरिष्ठ और युवा पत्रकार शामिल हुए, जिनमें अलीराजपुर मीडिया ग्रुप के एडमिन आशुतोष पंचोली, जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष यतेंद्र सोलंकी, साथ ही आशीष अगाल, राकेश तंवर, राकेश चौहान, दीपक दीक्षित, दीपक राठौड़, जितेंद्र वाणी, राजेश राठौड़, मुसैद, रिजवान शेख़,और विवेकानंद गुप्ता प्रमुख रूप से मौजूद थे। भ्रष्टाचार और झूठे मुकदमों पर चर्चा
चर्चा के दौरान पत्रकारों ने इस बात पर चिंता व्यक्त की कि जिले में पत्रकारिता का काम करना लगातार मुश्किल होता जा रहा है। कई पत्रकारों ने बताया कि जब वे भ्रष्टाचार से जुड़ी खबरें उजागर करते हैं, तो उन्हें अक्सर धमकियों का सामना करना पड़ता है और उन पर झूठे मुकदमे दर्ज किए जाते हैं।
युवा पत्रकार आशीष अगाल ने विशेष रूप से जिले में बढ़ रहे भ्रष्टाचार को लेकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वाले पत्रकारों को निशाना बनाया जा रहा है, जिससे वे बिना किसी डर के अपना काम नहीं कर पा रहे हैं। पत्रकारों की सुरक्षा की मांग
बैठक में शामिल सभी पत्रकारों ने एक सुर में सरकार से पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की। उनका कहना था कि जब तक पत्रकारों को सुरक्षा नहीं मिलेगी, तब तक वे निष्पक्ष रूप से अपना काम नहीं कर पाएंगे और समाज के सामने सच्चाई नहीं ला पाएंगे। इस चर्चा के बाद, पत्रकारों ने जिले के कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपकर इस मामले में तुरंत कार्रवाई करने की अपील की। उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रशासन इस गंभीर मुद्दे पर ध्यान देगा और जिले में पत्रकारिता के लिए एक सुरक्षित माहौल बनाने में मदद करेगा।
Post a Comment