Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्री भारत समाचार से ब्यूरो चीफ़ मु. शफ़क़त दाऊदी की रिपोर्ट ।

बिहार । एग्रो इनपुट डीलर्स एसोसिएशन नई दिल्ली की बिहार इकाई का प्रादेशिक सम्मेलन 31 अगस्त को दरभंगा में सम्पन्न हुआ। सर्वप्रथम दीप मुख्य अतिथि द्वारा प्रज्वलन से कार्यक्रम की शुरुआत के बाद प्रदेश संरक्षक एवं महासचिव अवधेश कुमार सिंह जी द्वारा स्वागत भाषण दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीड महाराष्ट्र से पधारे संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष  मनमोहन कलंत्री  एवं विशिष्ट अतिथि हरियाणा से पधारे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरदार हरमेश सिंह का मिथिला की परंपरा के अनुसार पाग, चादर तथा मखाना की माला पहनाकर स्वागत किया गया। बिहार प्रादेशिक अध्यक्ष एवं सिवान से पूर्व एमएलसी मनोज कुमार सिंह ने अपने स्वागत संबोधन में कहा कि हमारा संगठन व्यापारी एकजुटता एवं किसान हित के प्रति प्रतिबद्ध है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष मनमोहन कलंत्री ने संगठन के क्रियाकलापों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय संगठन के प्रयास से व्यापार करने में कई सहूलियतें मिली है। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरदार हरमेश सिंह ने आवाहन किया कि संगठन में ही शक्ति है। अगर व्यापारी एकजुट होते हैं तो उन्हें समुचित अधिकार प्राप्त हो सकेंगे तथा अगर किसी के भी द्वारा परेशान करने का प्रयास किया जाता है वह सफल नहीं होगा । बैठक में मुख्य रूप से निम्नलिखित बिंदुओं पर चर्चा की गई  संगठन एवं व्यापरियों को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने तथा पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु मोबाइल एप लॉन्च किया गया। ऐप के द्वारा विक्रेताओं के माध्यम से किसानों तक सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं एवं जरूरी दिशा निर्देशों को ससमय पहुंचाया जाएगा।



किसानों व विक्रेताओं के हितों की रक्षा हेतु कंपनियों द्वारा अनुचित टैगिंग व्यवस्था के विरोध में संघर्ष जारी रखने का प्रस्ताव पारित किया गया । खुदरा एवं थौक व्यापारियों में बेहतर तालमेल  आपसी समन्वय एवं सहयोग को सुदृढ़ बनाने पर बल दिया गया। डीलरों को यथोचित लाभ सुनिश्चित कराने हेतु मार्जिन वृद्धि की आवश्यकता पर चर्चा की गई।  खुदरा बिक्री केंद्रों तक उर्वरकों की भारत सरकार के आदेशानुसार सीधे FOR डिलीवरी सुनिश्चित किए जाने की मांग रखी गई। नियम-कानून के नाम पर डीलरों को परेशान किए जाने की घटनाओं का विरोध किया गया तथा इस पर  तत्काल रोक लगाने की मांग की गई। लाइसेंस निर्गमन एवं नवीनीकरण की प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाए जाने पर बल दिया गया। आगामी बुवाई के रबी सीजन को ध्यान में रखते हुए उर्वरकों की ससमय निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु सरकार से मांग की गई। 



मंच संचालन करते हुए प्रदेश कोषाध्यक्ष मनमोहन सरावगी ने बिहार के कोने-कोने से आए हुए विक्रेता बंधुओ से आग्रह किया कि हम हमें तन- मन- धन से संगठन का सहयोग करना चाहिए साथ ही याद दिलाया कि अगर किसान खुश तो भगवान खुश और भगवान खुश तो हम सब खुश इसके अतिरिक्त प्राप्त अन्य विषयों पर भी विचार-विमर्श किया गया। बैठक में राज्य के विभिन्न जिलों से आए व्यापारियों ने भाग लिया तथा कृषि इनपुट व्यापार से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मनोज बरोलिया, अवधेश राजपाल उदय शंकर प्रसाद, पप्पू यादव आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई एवं इस बात पर सहमति जताई कि संगठन किसानों तथा विक्रेताओं के हित में निरंतर कार्यरत रहेगा और उनकी समस्याओं के समाधान हेतु हर स्तर पर प्रयास करता रहेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post