Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

 

अग्री भारत सामाचार से अली अकबर चल्लावाला की रिपोर्ट।


मेघनगर ।  नगर में सिद्धि तप की तपस्विनी श्रीमती दीप्ति छाजेड़ एवं धर्म चक्र के तपस्वी मास्टर मनन छाजेड़ का वरघोडा प्रातः 8:30 बजे निवास स्थान से प्रारंभ हुआ दशहरा मैदान भंडारी चौराहा होते हुए श्री शांति सुमतिनाथ जैन मंदिर पहुंचा भगवान की आरती व मंगल दिया का लाभ श्रीमती पदमा अशोक छाजेड़ परिवार ने लिया। जैन मंदिर पर थांदला विधानसभा क्षेत्र के विधायक वीरसिंह भूरिया पूर्व जनपद अध्यक्ष कालू सिंह नलवाया दाऊजी बोहरा समाज के अध्यक्ष मु .अली असगर बोहरा विधायक प्रतिनिधि अनूप भंडारी द्वारा तपस्वी बहन का स्वागत किया गया ।

आजाद चौक होते हुए जुलूस श्री गोडी जी पारसनाथ मंदिर पहुंचा वहां भगवान की आरती मंगल दिया गुरुदेव की आरती का लाभ तपस्विनी दीप्ति रवि छाजेड परिवार ने लिया। स्टेशन रोड होते हुए वरघोड़ा श्री राजेंद्र सूरी ज्ञान मंदिर पहुंचा गुरुदेव व पुण्य सम्राट की आरती का लाभ मनन रवि छाजेड़ परिवार ने लिया । ज्ञान मंदिर परिसर में दोनों तपस्वीयो का त्रिस्तुति संघ अध्यक्ष शांतिलाल लोढा, दिलीप कोठारी, ज्ञान मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष मनोहर लाल चौरडिया, रजत कावड़िया, देवेंद्र जैन, महिला परिषद वरिष्ठ सदस्य श्रीमती विमला कोठारी, अनीता लुणावत अर्चना कावड़िया वर्षा जैन आदि ने बहुमान किया । एम आर डी चौराहा होते हुए जय घोष के साथ वरघोड़ा अनु स्वाध्याय भवन पहुंचा।  धर्म सभा को संबोधित करते हुए महासती मुक्ति प्रभा जी महाराज साहब ने कहा तपस्या देह की ममता त्यागने ,कसायों को जीतने और कर्मों का क्षय करने के लिए आवश्यक है । कर्म क्षय होने से आत्मा शुद्ध होती है धर्म सभा को स्थानकवासी जैन समाज उपाध्यक्ष विनोद बाफना , श्रीमती चंचल जैन ने भी तप के बारे में प्रकाश डाला । संचालन विपुल धोखा ने किया तपस्वी का बहुमान स्थानकवासी महिला मंडल वरिष्ठ सदस्य मंजुला बाफना, शेलजा वागरेचा, सपना वागरेचा आदि ने किया । सुबह की नवकारसी व स्वामी वात्सल्य का लाभ छाजेड़ परिवार ने लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post