अग्री भारत सामाचार से एम. हामिद ईज्जी की रिपोर्ट।
आलोट । नगर में शनिवार को सिद्धि तप तपस्वियों का वरघोड़ा शाही अंदाज के साथ निकाला गया जिसमे छोटे बच्चे घोड़े पर जैन ध्वज फहराकर चल रहे थे वहीं प्रभु के रथ को सजा रखा था स्मरण रहे कि नगर में प.पू.सा. श्री अर्हता श्रीजी म.सा. प.पू.सा. श्री मैत्रीपूर्णा श्रीजी म.सा. प.पू.सा. श्री रयणपूर्णा श्रीजी. म.सा. प.पू.सा. श्री सिध्दम्पूर्णा श्रीजी. म.सा का भव्य चातुर्मास चल रहा है जिसमे कई आराधकों के द्वारा प्रयूषण पर्व तक कठिन तप किये गये थे जिसमें तपस्वी सीमा आंचलिया, दीपिका डुंगरवाल, दीपाली तलेरा, शानू सिंदुरिया, सीमा सिंदुरिया के द्वारा सिद्धि तप किया गया था जिसमें इन आराधकों के द्वारा 45 दिन में इस कठिन तप को पूरा किया गया तप पूरा होने पर शनिवार की सुबह 9 बजे जैन पंचायती भवन से इन तपस्वीयों का जुलूस निकाला गया अलग अलग बग्गी में इन तपस्वियों को बैठा कर वरघोड़ा निकाला गया वरघोड़े में ताशा पार्टी, बैंड, ढोल, प्रभु का रथ शामिल था वहीं साध्वी मंडल के साथ हजारों की संख्या में समाजजन प्रभु के जयकारों ओर तपस्वियों की जयकार करते हुए चल रहे थे वरघोड़ा पंचायती भवन से विट्ठल मंदिर होता हुआ संजय चोक पहुंचा वहां से नगर परिषद चौराहे होता हुआ सुनारो का नोहरा में पहुंचकर धर्म सभा में परिवर्तित हुआ जहां पर साध्वी महाराज के द्वारा तप के बारे में बताया गया।
Post a Comment