Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्री भारत सामाचार से संजय वर्मा की रिपोर्ट।

रतलाम ।  को ट्रेन संख्या 09625 जयपुर-दौंड एक्सप्रेस के विभिन्न स्लीपर कोचों से यात्रियों के कुल 03 चोरी के मामले दर्ज हुए थे। फरियादियों की रिपोर्ट पर थाना जीआरपी रतलाम में प्रकरण के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरणो की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रेल, इंदौर संतोष कोरी द्वारा, बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  मनीषा पाठक सोनी एवं उप पुलिस अधीक्षक  ज्योति शर्मा के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी निरीक्षक मोतीराम चौधरी के नेतृत्व में जीआरपी एवं आरपीएफ की संयुक्त टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए।- विवेचना के दौरान सउनि नौशाद खान द्वारा तकनीकी विश्लेषण एवं मुखबिर सूचना के आधार पर जीआरपी एवं आरपीएफ की संयुक्त टीम ने संदेही को रतलाम स्टेशन परिसर से घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ पर आरोपी ने अपना नाम आसिफ खान पिता आमिन खान निवासी रामगंजमंडी बताया तथा रामगंजमंडी से रतलाम के बीच ट्रेन के स्लीपर कोचों में चोरी करने का जुर्म स्वीकार किया। आरोपियों से टीम द्वारा चोरी गया मशरूका एप्पल कंपनी का iPhone-12 , डेल कंपनी का लैपटॉप ,हार्ड ड्राइव, फास्ट्रेक घड़ी, कपड़े, एक रेडमी मोबाइल, एक इनफिनिक्स मोबाइल, एक सैमसंग मोबाइल इत्यादि कुल कीमती ₹1,50,000/- बरामद किया गया। इस सफल कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक मोतीराम चौधरी, सउनि नौशाद खान, प्र.आर. मनोज परिहार,  महेन्द्र रावत, आर. अंकित शेखावत,. संजय ढाबी, आरपीएफ स्टाफ से उनि कमलेश पाटीदार एवं प्र.आर. योगेन्द्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post