अग्री भारत सामाचार से एम. हामिद ईज्जी की रिपोर्ट।
आलोट । रंगों का पर्व होली को लेकर बाजारों में रौनक बढ़ गई है हर जगह पर रंग बिरंगी पिचकरिया ग्राहकों का मन लुभा रही है नगर में लगभग 25 से 30 स्थान पर होलिका दहन का आयोजन होगा रात भर युवाओं की टोली होली के आसपास मस्ती करती हुई दिखाई देगी वहीं बाजारों में रंग और पिचकारी की दुकान पर ग्राहकी बढ़ने लग गई है आज शुभ मुहूर्त में होली का डांडा स्थापित किया जाएगा महिलाएं शाम को पूजन अर्चन करेगी अल सुबह होलिका दहन होगा इसको लेकर प्रशासन पूरी तरीके से अलर्ट मोड पर है पुलिस प्रशासन ने बुधवार को एसडीएम सुनील कुमार जयसवाल एसडीओपी शावेरा अंसारी के नेतृत्व में पूरे पूरा प्रशासनिक अमला सड़को पर उतरा और बाजार में फ्लैट मार्च किया और सुरक्षा का जायजा लिया वही बाजार में हो रही अवस्था को भी सुधारा पुलिस प्रशासन होली पर्व को लेकर सतर्क है शांति समिति की बैठक में भी होली पर्व शांति और सौहार्ट से मनाने की अपील की गई है बाजारों में रंगों का पर्व होली को लेकर अच्छी खासी रौनक दिखाई दे रही है हर तरफ रंगों और पिचकारी से सजी दुकान बच्चों और बड़ों का मन मोह रही है हालांकि महंगाई अधिक होने के चलते पर्व थोड़े फीके फीके लग रहे हैं बावजूद उसके आम जनों में पर्व को लेकर खासा उत्साह दिखाई दे रहा है। वही नगर के अनादिकल्पेश्वर महादेव मंदिर पर भी होलिका दहन का आयोजन किया जाएगा यहा होलिका दहन आज शाम को 8:00 बजे होगा जिसमें सभी शिव भक्त सम्मिलित होकर होलिका दहन करेंगे और भगवान अनादि कल्पेश्वर महादेव की पूजन अर्चन करेंगे।
Post a Comment