Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

ताप्ति रेल समिति की सर्वे को लेकर साईधाम परिसर  पर बैठक हुई संपन्न ।

अग्री भारत समाचार से तहसील संवादाता शब्बीर मर्चेंट की रिपोर्ट ।

नानपुर । गत दिनों आलीराजपुर से खंडवा रेल  समिति के केंद्रीय समिति सदस्यो ने नानपुर के साईधाम पर आवश्यक  बैठक रखी गई। जिसमे सर्वे को लेकर स्थानीय समिति के साथ सर्वे टीम के सब इंजीनियर रविकांत भी शामिल हुए। केंद्रीय समिति के कोषाध्यक्ष दशरथ जी यादव ने अलीराजपुर से खंडवा के सर्वे के लिए केंद्र सरकार द्वारा 605 करोड़  के बजट पास होने व अलीराजपुर मे सर्वे का भूमि पूजन को लेकर विस्तार से बताया गया।ताप्ति रेल समिति के केंद्रीय अध्यक्ष दामोदर अग्रवाल ने प्रधानमंत्री  सहित रेल मंत्री को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा की क्षेत्र के आदिवासी सहित व्यापारियों की वर्षो पुरानी मांग केंद्र सरकार द्वारा स्वीकार करते हुए सर्वे के लिए बजट मे राशि स्वीकृति प्रदान की गई है, अब सर्वे का कार्य प्रारम्भ होने वाला है जिसके लिए सर्वे एजेन्सी नियुक्त होकर आज हमारे साथ सर्वे टीम के अधिकारी भी आये है। श्री अग्रवाल ने बताया की रेल शुरू होने पर यह निवेश की दृष्टि से पसंदीदा क्षेत्र बनेगा। यहाँ निवेश, उद्योग एवं रोजगार के अवसर बढे़ंगे। 


रेल जनता के लिए सुलभ व सस्ता परिवहन का साधन है। जिससे पर्यटन की दृष्टि से भी विकसित होगा।इस आदिवासी बाहुल्य जिले मे रेल से आदिवासी समाज सहित व्यापारियों की वर्षो पूर्व की मांग पूरी होगी। इस अवसर पर समिति के जितेन्द्र प्रसाद वाणी ने कहा की क्षेत्र के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व तत्कालीन सरपंच  हरगोविंद पंडित ने 1930 मे देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू व रेल मंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भी पत्र लिखा गया था, जो इतने लंबे समय बाद स्वीकृति मिली है। समिति के सदस्य वरिष्ठ पत्रकार शफ़क़त दाऊदी ने कहा की केंद्र सरकार द्वारा हमारी मांग स्वीकृत कर 21_जनवरी_25  को अलीराजपुर मे भूमिपूजन भी किया जा चुका है।

  

अब क्षेत्र के जो ग्राम आ रहे है उस पंचायत के सरपंच,पटेल की बैठक कर सर्वे का कार्य शीघ्र पूर्ण करवाना है। सर्वे टीम के सब इंजीनियर रविकांत ने बैठक मे  बताया की हमारे पास जो रेल लाइन का रूट स्वीकृत हुआ है उसमे जो ग्राम आएंगे वह सेजा,कोदली,बामन्टा,कोदला,खारकुआ,तिति,धोलखेडा सहित वास्कल् तक सर्वे कर धार जिले के चिखली मे प्रवेश करेंगे।प्रतिदिन 8_किलोमीटर का सर्वे कार्य किया जावेगा। सर्वे का कार्य पूर्ण होने के बाद डी. पी. आर तैयार होगी। समिति के राजेश राठौड़ ने  कहा की आलीराजपुर जिले का महानगरो से सीधा रेल मार्ग का संपर्क होने से व्यापार के साथ साथ इस क्षेत्र के आदिवासीयो को भी लाभ होगा। इस स्वीकृति से निमाड़ क्षेत्र को भी रेलवे से कैनेक्विटी हो जायेगी। आलीराजपुर से खंडवा के मार्ग के सभी ग्रामीणों  की रेल की प्रमुख मांग भी पूरी होगी। इस अवसर पर रेल समिति  के केंद्रीय  अध्यक्ष दामोदर अग्रवाल तरुण वाणी ,राजेश राठौर्,पूर्व उपसरपंच जितेन्द्र प्रसाद वाणी,राजेंद्र पटेल ,राजेश राठौर प्रदीप क्षीरसागर,, जिला अध्यक्ष  शांतिलाल सोमानी , ओम प्रकाश नागर, कमलेश वाणी,डीम्पु राठौड़ देवेंद्र वाणी पत्रकार, तेजमल सोनी, खुर्शीदअली दीवान, योगेश वाणी (एडवोकेट) विवेक गुप्ता,गुड्डू सोनी दशरथ चंदेल, हाजी सिराजुद्दीन पठान,कृष्णकांत पंचोली,आदिवासी विकास परिषद के जिला अध्यक्ष अंगर सिह चौहान सहित अन्य जन-प्रतिनिधि, बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे। कार्य क्रम का संचालन जितेन्द्र प्रसाद वाणी ने किया व आभार प्रदीप क्षीरसागर ने माना। सहभोज के साथ बैठक का समापन किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post