Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

दाऊदी बोहरा समाज ने शुक्रवार को पहला रोजा रखा। आने वाले 30 दिन तक समाज अल्लाह की इबादत करेगा ।

अग्री भारत समाचार के लिए हुसैन कोहावाला की रिपोर्ट ।




आम्बुआ ।  दाऊदी बोहरा समाज के समाजसेवी वाली मुल्ला शब्बीरभाई ने बताया कि इस वर्ष लयलतुल कद्र 21 मार्च को और 30_वां एवं आखिरी रोजा 29 मार्च  को रहेगा । 18 मार्च को 19_वें रोजे पर हजरत अली की शहादत का दिन होगा। इस दिन वाअज का आयोजन होगा और रात्री को सैयदना साहब की ओर से सम्पूर्ण विश्व में निवासरत बोहरा समाजजनों के लिए विशेष भोजन का भी आयोजन किया जाएगा। रमजान के महीने में बोहरा समाज की रमजान माह की खास 4 रातों में विशेष नमाज भी अदा की जाएगी। रोजाना शाम को मगरिब की नमाज के बाद आम्बुआ मरकज इवाने  हुसैनी में  नमाज के बाद सभी बोहरा समाजजनों  का सामूहिक भोज भी रोजा इफ्तार के बाद 30 दिनों तक रखा गया है। 

आम्बुआ के आमिल जनाब  मुल्ला बुरहानुद्दीन भाई 30 दिनों तक रमजान माह में इबादत करवाएंगे।


छोटे या बड़े सभी रखते है रोजा।



रमजान में छोटे बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्गों तक सभी बोहरा समाजजन इन तीस दिनों में रोजा रखेंगे और अल्लाह की इबादत करेंगे। 30 मार्च  रविवार को बोहरा समाजजन ईद मनाएंगा ।

Post a Comment

Previous Post Next Post